अपडेटेड 18 July 2025 at 14:56 IST

भोपाल में किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल, 10 साल से दे रहा था एजेंसियों को धोखा, ऐसे खुला नेहा बने कलाम का राज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बांग्लादेशी पिछले करीब 10 सालों से नेहा किन्नर बनकर रह रहा था। इस मामले ने पुलिस को भी चौंका दिया है।

Follow : Google News Icon  
Illegal Bangladeshi Abdul was living as a transgender in Bhopal
भोपाल में किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल | Image: Republic

Illegal Bangladeshi Immigrants : भारत के अलग-अलग राज्यों में अवैध प्रवासियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध रूप से भारत में घुसे लोगों को ढूंढकर वापस उनके देश भेजा जा रहा है। कई बांग्लादेशी नागरिक अपना भेष बदलकर सालों से भारत में रह रहे हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे ही बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है, जो भोपाल में किन्नर बनकर रहा था।

ये पूरा मामला भोपाल के बुधवारा क्षेत्र का है, जहां तलैया थाना पुलिस ने एक अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी, अब्दुल कलाम (उम्र 42), किन्नर नेहा बनकर रह रहा था। उसने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के सहारे अपनी पहचान छुपाई थी।

महाराष्ट्र से भोपाल तक का सफर

जांच में पता चला कि अब्दुल पहले महाराष्ट्र में रह रहा था और बाद में भोपाल के मंगलवारा क्षेत्र में आकर बस गया। वो पिछले 8-10 साल से भोपाल में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर तलैया थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। एक सप्ताह से अब्दुल पुलिस कस्टडी में है और अब केंद्रीय एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं। एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित ने बताया कि मामला संवेदनशील और गोपनीय है। उन्होंने कहा-

"हमने एक बांग्लादेशी नागरिक को चिह्नित किया है, जो लंबे समय से भोपाल में रह रहा था। पुलिस इस मामले में पूरी बारीकी से जांच कर रही है।"

डिपोर्टेशन की प्रक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की गाइडलाइंस के अनुसार, अब्दुल के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी। डिपोर्टेशन के सवाल पर शालिनी दीक्षित ने कहा, "जैसा प्रोसेस होगा, MHA की गाइडलाइंस के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने इस मामले में आवश्यक जानकारी साझा करते हुए कहा कि आगे की पूछताछ जारी है। यह घटना अवैध प्रवास और फर्जी दस्तावेजों के उपयोग जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान खींचती है।

Advertisement

ये भी पढें: अवैध धर्मांतरण में D-Company का हाथ? जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का दाऊद इब्राहिम कनेक्शन! लखनऊ के अवध इंटरनेशनल होटल का रहस्य
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 14:56 IST