अपडेटेड 30 January 2026 at 14:56 IST

Kanpur Suicide: युवक ने वीडियो बना लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, फिर फांसी लगाकर दे दी जान; परिजनों का हंगामा

कानपुर के पनकी रतनपुर में 23 साल के रोहित सिंह ने फांसी लगाकर जान दी। मौत से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। जानें क्या है पूरा मामला।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट 

कानपुर में पनकी के रतनपुर इलाके में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां 23 साल के युवक रोहित सिंह ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था।

वीडियो में रोहित ने अपना नाम बताते हुए कहा- 'मैं दीपक सिंह गौर... मेरा धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, लेकिन मैं अपने धर्म के रास्ते पर ही रहूंगा।' उन्होंने आगे कहा कि भारत में गांजा बंद हो और नारी का सम्मान हो, यही उनकी अंतिम इच्छा है। उन्होंने सभी से माफी मांगी और कहा कि वे गलतियां कर चुके हैं।

रोहित बार-बार कहता था उसे भूत दिख रहे हैं

रोहित सिंह 12वीं पास था और घर के पास किराना की छोटी दुकान चलाते था। उनके पिता करन सिंह की 6 साल पहले मौत हो चुकी थी। परिवार में मां उमा देवी और बड़ा भाई मोहित मौजूद हैं। परिजनों के मुताबिक, रोहित की मानसिक स्थिति पिछले तीन-चार दिनों से ठीक नहीं थी। वह बार-बार कहता था कि उसे भूत दिख रहा है। परिवार ने इसे मानसिक परेशानी या अंधविश्वास से जोड़ा था, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मामला गंभीर हो गया।

Advertisement

परिवार का दावा है कि रोहित 26 जनवरी को लखनऊ अपनी बहन कोमल से मिलने गए था, जो वहां पॉलिटेक्निक कर रही है। घरवालों के मुताबिक, चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग उन्हें अपने साथ ले गए और वहां धर्म परिवर्तन को लेकर मारपीट की गई। वापस लौटने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। बजरंग दल के कार्यकर्ता नरेश तोमर ने बताया कि लखनऊ में बहन से मिलने के दौरान रोहित के साथ बदसलूकी हुई और धर्म परिवर्तन की कोशिश की गई। 

धर्म परिवर्तन के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग 

आत्महत्या के बाद रोहित का शव गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे और शुक्रवार सुबह पनकी रतनपुर रोड पर शव सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने धर्म परिवर्तन के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और सड़क जाम कर दी। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और दो दिनों में कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और लोगों को समझाया है।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और 2 जांच टीमें लगाई गई हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी। 

यह भी पढ़ें: सूरज उगलेगा आग... भीषण गर्मी से खतरे में होगी 3.8 अरब लोगों की जिंदगी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 14:48 IST