अपडेटेड 6 December 2025 at 08:39 IST
संदिग्धों की आई चेक, सवाल-जवाब और चप्पे-चप्पे पर नजर...6 दिसंबर पर कानपुर में हाई अलर्ट, अवैध रोहिंग्या बांग्लादेशी नागरिको की सघन चेकिंग
दिल्ली धमाके के बाद कानपुर से जुड़े डॉ. शाहीन कनेक्शन को देखते हुए 6 दिसंबर पर शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
- भारत
- 3 min read
Kanpur News: दिल्ली धमाके के बाद कानपुर से जुड़े डॉ. शाहीन कनेक्शन को देखते हुए 6 दिसंबर पर शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद खुद पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स के साथ पहुंचे और संदिग्धों (अवैध रोहिंग्या बांग्लादेशी ) की आईडी चेक की। उनसे कई सवाल जवाब भी किए। बता दें कुछ दिनों पहले ही शहर में धारा 144 लागू की गई थी। इसे देखते हुए अनावश्यक भीड़ न लगने देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जोन में डीसीपी को भी फोर्स के साथ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सद्भावना पुलिस चौकी से शुरू हुआ पुलिस का काफिला तलाक महल होते हुए दादामियां चौराहे पर पहुंचा। यहां मौजूद लगभग 150 से ज्यादा संदिग्ध लोगों की आईडी पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने खुद चेक की। लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज पिछले 50 वर्षों से यहीं रह रहे हैं। अब वह लोग परिवार के साथ रहते हैं।
इसके बाद पुलिस कमिश्नर फोर्स के साथ बंगाली कॉलोनी पहुंचे, जहां पहले से मौजूद महिलाओं के वोटर आईडी और आधार कार्ड चेक किए गए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 200 से ज्यादा संदिग्ध लोग (बांग्लादेशी, रोहिंग्या) अवैध रूप से कानपुर कमिश्नरेट में रह रहे हैं। उनकी आईडी संबंधित जिलों को भेजकर चेक कराई जा रही है। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस की चार टीमें संबंधित जिलों में जांच के लिए भेजी गई हैं। पुलिस आयुक्त ने क्षेत्रीय लोगों से भी बात की। कहा, आपके आसपास संदिग्ध दिखाई दें तो पुलिस को तत्काल सूचना दें।
होटल में ठहरें लोगों की भी तलाशी
हाई अलर्ट को देखते हुए दूसरे प्रदेशों और जिलों से आकर कानपुर के होटलों में ठहरे लोगों की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर पुलिस की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस लाइन में विशेष पुलिस दस्ता तैयार रखा गया है, जो किसी भी छोटी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेगा। एंटी-बलवा ड्रिल और एरिया डोमिनेशन की प्रैक्टिस पहले ही कराई जा चुकी है। पीएसी और क्यूआरटी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। मॉल्स, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी जांच कराई जा रही है। एंटी-सबोटॉज टीम शहर के मुख्य स्थानों की जांच कर रही है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर
हाई अलर्ट को देखते हुए पुलिस की टीमें सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी कर रही हैं। पुराने उपद्रवियों को नोटिस जारी किए गए हैं और थानास्तर पर उनकी निगरानी की जा रही है। सर्विलांस टीमें सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं। थानों को अपनी गाड़ियों में दंगा नियंत्रण किट (लाठी, रस्सी, बॉडी शील्ड, टॉर्च, लाउडहेलर, बुलेटप्रूफ जैकेट) रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चौराहों पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती की गई है। पीआरवी को हर छोटी सूचना पर फौरन मौके पर पहुंचने और थाना पुलिस को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 08:36 IST