अपडेटेड 4 December 2025 at 13:26 IST
जिसे बर्दाश्त नहीं थी दूसरों की सुंदरता उसकी तस्वीर आई सामने, देखिए खुद कितनी थी सुंदर; पानीपत की पूनम को सनक ने बनाया साइको किलर
हरियाणा के पानीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने चार नन्हे बच्चों की जान ले ली। इस महिला का नाम पूनम है, और उसकी कहानी सुनकर हर कोई दंग रह गया है।
- भारत
- 3 min read

हरियाणा के पानीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने चार नन्हे बच्चों की जान ले ली। इस महिला का नाम पूनम है, और उसकी कहानी सुनकर हर कोई दंग रह गया है। समझदार दिखने वाली पूनम के भीतर एक ऐसा फितूर छिपा था जिसने उसे एक सीरियल किलर बना दिया। यह मामला 2021 से शुरू हुआ, जब पूनम ने पहली बार विद्धि नाम की एक बच्ची को गंभीर नुकसान पहुंचाया। उसने विद्धि के चेहरे पर उबलती चाय फेंक दी, जिससे बच्ची बुरी तरह झुलस गई, लेकिन वह बच गई। उस वक्त बच्चे के परिवार ने इसे केवल एक दुर्घटना माना। लेकिन पूनम की जहरीली सोच यहीं खत्म नहीं हुई। उसका जुनून था कि कोई भी बच्ची उससे ज्यादा सुंदर या खास न हो, इसलिए वह सुंदर बच्चियों को मारने लगी।
पूनम की तस्वीर अब सामने आ गई है। पुलिस पूछताछ में उसने खुद कबूल किया कि उसे सुंदर बच्चियों से नफरत थी। वह अपने रिश्तेदारों और परिवार की बच्चियों को निशाना बनाती थी। पूनम ने बताया कि साल 2023 में उसने दो बच्चों की हत्या की: इशिका और शुभम। शुभम पूनम का अपना बेटा था, जिसे उसने शक और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए जान से मार दिया। उसने पूछताछ में खुद माना कि बेटे को मारना इसलिए था ताकि उसके और उसके अन्य अपराधों पर शक न हो।
पानी में डूबो कर बच्चों को उतारती थी मौत के घाट
2025 में पूनम ने फिर विद्धि को निशाना बनाया। इस बार उसने आश्चर्यजनक तरीका अपनाया और विद्धि को पानी के टब में डुबोने की कोशिश की। बच्ची की मौत संदिग्ध लगी क्योंकि कमरा बाहर से बंद था। पुलिस ने कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। पानीपत पुलिस के एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूनम अत्यंत चालाक और समझदार है, लेकिन उसकी मानसिकता बेहद खतरनाक थी।
Advertisement
अगस्त 2025 में मायके सिवाह गांव में चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी जिया की घर पर बनी पानी की टंकी में डुबोकर हत्या की। तब परिजनों ने बच्चों की पानी में डूबने से हुई मौत को इत्तफाक मानकर संस्कार कर दिया था। हालांकि, उस दौरान भी महिला पर शक जरूर हुआ था, लेकिन आपसी तौर पर बातचीत के बाद मामला ठंडा हो गया। सुंदर बच्चियों के प्रति उसकी घृणा ने उसे इस कातिलाना रास्ते पर ले आया। अब जब मामला पकड़ा गया है, पूनम पछतावा जता रही है, लेकिन चार मासूम बच्चों की जिंदगियां वापस नहीं आ सकतीं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 13:26 IST