अपडेटेड 28 September 2025 at 12:28 IST

'अगर हम खामोश रहे...', कानपुर में होने वाला था बरेली जैसा बवाल, जुमे की नमाज के बाद जुबेर गाजी ने वायरल किया भड़काऊ ऑडियो; गिरफ्तार

नमाज समाप्त होने के बाद जब लोग घर लौट रहे थे तभी मदर होटल तिराहा निवासी जुबेर अहमद खान उर्फ जुबेर गाजी ने एक ऑडियो वायरल कर दिया।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

Kanpur News: यूपी में बरेली के बाद कानपुर में भी शु्क्रवार को बवाल करने की साजिश रची गई थी। जिस तरह बरेली में भड़काउ ऑडियो वायरल होने के बाद भीड़ एकत्र हुई थी और माहौल बिगड़ गया था ठीक उसी तरह कानपुर के रेल बाजार इलाके में जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ ऑडियो वायरल किया गया। हालांकि पुलिस की मुश्‍तैदी और इंटेलीजेंस की सक्रियता के चलते स्थिति को संभाल लिया गया।

चौकी इंचार्ज सुजातगंज की तहरीर पर एक नामजद समेत 25 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक‍ शुक्रवार को वह पुलिस बल के साथ अजमेरी मस्जिद पर ड्यूटी कर रहे थे। 

नमाज समाप्त होने के बाद जब लोग घर लौट रहे थे तभी मदर होटल तिराहा निवासी जुबेर अहमद खान उर्फ जुबेर गाजी ने एक ऑडियो वायरल कर दिया। ऑडियो में विशेष समुदाय के लोगों को शासन-प्रशासन के विरुद्ध उकसाकर दंगा कराने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश का जिक्र था।

ऑडियो वायरल होने के बाद एकत्र होने लगे समुदाय विशेष के लोग

ऑडियो वायरल होने के बाद समुदाय विशेष के कुछ लोग एकत्र होने लगे। स्थिति तनावपूर्ण होते देख, पुलिस अधिकारियों ने तुरंत भीड़ को शांत कराया और उन्हें शांतिपूर्वक घर वापस भेज दिया। चौकी प्रभारी ने कहा कि यदि समय रहते हस्तक्षेप न किया जाता तो इलाके का माहौल बिगड़ सकता था। 

रेलबाजार थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर जुबेर गाजी और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब वायरल ऑडियो की जांच कर रही है। वहीं जुबेर गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- बिल्ली के पीछे भागती-भागती खौलते दूध के भगोने में गिरी 17 माह की बच्ची, हुई मौत; कलेजा कंपा देने वाला VIDEO आया सामने

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 September 2025 at 10:32 IST