अपडेटेड 28 September 2025 at 09:26 IST

बिल्ली के पीछे भागती-भागती खौलते दूध के भगोने में गिरी 17 माह की बच्ची, हुई मौत; कलेजा कंपा देने वाला VIDEO आया सामने

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर कलेजा कांप उठेगा। यहां 17 महीने की एक मासूम बच्ची बिल्ली के पीछे भागते-भागते खौलते दूध के बड़े भगोने में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर कलेजा कांप उठेगा। यहां 17 महीने की एक मासूम बच्ची बिल्ली के पीछे भागते-भागते खौलते दूध के बड़े भगोने में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना अनंतपुर के बक्करायसमुद्रम गांव में बने अम्बेडकर गुरुकुल स्कूल की रसोई की है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत कृष्णावेणी नामक महिला की बच्ची अक्षिता खेलते समय रसोई में चली गई।

यहां बच्चों को देने के लिए बड़े भगोने में दूध उबाला जा रहा था। बच्ची रसोई में ही खेल रही थी कि उसे बिल्ली दिखी। अक्षिता बिल्ली को पकड़ने की कोशिश में वह सीधे खौलते दूध के बर्तन तक पहुंच गई। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे बर्तन में गिर पड़ी।  बच्ची की चीख सुनकर वहां मौजूद लोग और उसकी मां दौड़कर आईं। मां ने फौरन बच्ची को बर्तन से बाहर निकाला। फिर उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

कलेजा कंपा देने वाला VIDEO आया सामने

इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। लोग गुस्से में हैं और स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभी घटना की जांच कर रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्‍टल में कैमरा, विदेश यात्रा का ऑफर फिर यौन शोषण...चैतन्यानंद सरस्वती के बेडरूम में ऐसे पहुंचती थी लड़कियां, FIR में खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 September 2025 at 09:26 IST