अपडेटेड 11 August 2025 at 23:27 IST

तीन मर्दों संग नजदीकियां, एक से आशिकी, सेक्‍स सर्जरी...कानपुर में किन्‍नर काजल और उसके भाई की हत्या; मर्डर करने वाले ने भी कर ली खुदकुशी

कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई के हत्यारोपी आकाश ने जान दे दी। सोमवार को उसका शव कानपुर से करीब 270 किमी दूर मध्य प्रदेश में सतना जिले के एक होटल में मिला। शव पर्दे से बने फंदे से लटक रहा था।

Follow : Google News Icon  
kanpur news kinnar kajal her brother murder love affair murderer kill self in indore
तीन मर्दों संग नजदीकियां, एक से आशिकी, सेक्‍स सर्जरी...कानपुर में किन्‍नर काजल और उसके भाई की हत्या; मर्डर करने वाले ने भी कर ली खुदकुशी | Image: Instagram

Kajal Kinnar Murder Case: कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई के हत्यारोपी आकाश ने जान दे दी। सोमवार को उसका शव कानपुर से करीब 270 किमी दूर मध्य प्रदेश में सतना जिले के एक होटल में मिला। शव पर्दे से बने फंदे से लटक रहा था। आकाश, किन्नर काजल का दूसरा बॉयफ्रेंड था। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने लिखा- मैं कानपुर में 2 लोगों की हत्या करके आया हूं। 

दोनों भाई-बहन मुझे प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे। मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं। मेरे पास मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। आकाश की शिनाख्त उसके पैंट की जेब से मिले मिले पहचान पत्र के आधार पर हुई। हनुमंत विहार पुलिस ने आकाश विश्वकर्मा के परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिवार के लोग कानपुर से सतना के लिए रवाना हो गए।

काजल किन्नर और उसके भाई देव की मिली थी सड़ी लाश
 
मैनपुरी की रहने वाली काजल (किन्नर) पिछले कई दिनों से अपने भाई के साथ कानपुर में किराए के मकान में रह रही थी। 4 दिनों से उसके परिजन उसे फोन कर रहे थे. मगर उसका फोन नहीं मिल रहा था। ऐसे में परिजन उसके घर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कमरे से तेज बदबू आ रही थी। ऐसे में उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट खुलवाया। तब पुलिस ने काजल और उसके भाई का शव बरामद किया। काजल का शव बिस्तर के अंदर था तो वहीं उसके भाई का शव दूसरी तरफ पड़ा हुआ था। 

लव ट्रैंगल का मामला भी आ रहा सामने

कानपुर पुलिस की जांच में पता चला है कि काजल का पहले आलोक से अफेयर था, बाद में आकाश से उसकी करीबी हो गई थी। किन्नर की साथी देविका का प्रेमी हेमराज भी काजल से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। आकाश के साथ मिलकर काजल नौबस्ता में एक प्लॉट खरीदने के लिए पांच लाख रुपए बयाना देकर आई थी। वह किसी भी कीमत में आकाश को छोड़ना नहीं चाहती थी। आकाश उससे पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने भाई बहन की हत्या कर दी।

Advertisement

जेंडर और फेस सर्जरी करा धुव्र बना था काजल

पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। काजल का जन्म हुआ था, तो वह लड़का था। इस वजह से परिजनों ने उसका नाम आकाश रखा, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ा होता गया। उसकी हरकतें लड़कियों वाली होती चली गईं। परिजनों ने जांच कराई तो पता चला कि वह किन्नर है। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे किन्नरों को सौंप दिया। फिर काजल जेंडर चेंज कराकर लड़की बन गई। काजल ने आकर्षक और सुंदर दिखने के लिए ब्रेस्ट और फेस सर्जरी भी कराई।

बचपन से ही वह डांस अच्छा करती थी, इस वजह से वह पार्टियों में डांस करने यूपी और अलग-अलग राज्यों में अपनी टीम के साथ जाती थी। इस वजह से उसकी खूब कमाई होती थी और उसके पैसों के चलते पहले आकाश फिर गोलू उर्फ आलोक और फिर हेमराज उर्फ अजय उसके संपर्क में आए।

इसे भी पढ़ें- पुलिसवालों ने संबंध बनाने को कहा, मारापीटा और कपड़े उतार दिए...गुरुग्राम में किन्नरों और पुलिस के बीच बवाल, डायल 112 की गाड़ी तोड़ी

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 23:27 IST