
अपडेटेड 11 August 2025 at 18:07 IST
पुलिसवालों ने संबंध बनाने को कहा, मारापीटा और कपड़े उतार दिए...गुरुग्राम में किन्नरों और पुलिस के बीच बवाल, डायल 112 की गाड़ी तोड़ी
गुरुग्राम में सोमवार को किन्नरों ने थाने में हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और किन्नरों की भिड़ंत हो गई। गुस्साए किन्नरों ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी भी तोड़ दी। डीएलएफ फेज-2 थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

शगुन नाम की एक किन्नर ने पुलिस पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शगुन ने बताया कि देर रात उनकी साथी सोनाली, शिवी और रिया एमजी रोड के पास खड़ी थीं, तभी पुलिसकर्मी आए और उन्हें वहां से हटाने लगे।
Image: Video Grab
शगुन का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब मना कर दिया तो हमारे कपड़े फाड़े गए। साथ ही थाने में ले जाकर मारपीट भी की। शगुन ने कहा कि पुलिस ने 8 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।
Image: Video GrabAdvertisement

अंदर उन लोगों को पानी तक नहीं दिया गया। अगर हम जैसे लोगों के साथ ऐसा होगा तो आम जनता के साथ पता नहीं क्या करेंगे। एक किन्नर ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारियों ने पहले हमारे साथ संबंध बनाए हैं।
Image: Screen Grab
एक बार नहीं कई बार ये लोग हमारे साथ संबंध बना चुके हैं। मैं आप लोगों को ये भी बता सकती हूं कि ये लोग हमें कहां लेकर जाते हैं।
Image: PixabayAdvertisement

प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए किन्नरों की पहचान राजू शेख, साजिद अली, निशा देब, पंकज रॉय, सुधा, राजनमा, सोनाली खातून, सागर और मुख्तार कुरैशी के रूप में हुई है।
Image: PixabayPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 18:07 IST