अपडेटेड 24 December 2025 at 13:43 IST

UP: तीन शहरों की खाक, हजारों CCTV की जांच...कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय गैंग, 60 लाख के 113 महंगे मोबाइल बरामद

कानपुर के गोविंदनगर की कृष्णा मोबाइल शॉप से सात दिसंबर को हुई 60 लाख की मोबाइल चोरी का खुलासा हो गया है।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

कानपुर के गोविंदनगर की कृष्णा मोबाइल शॉप से सात दिसंबर को हुई 60 लाख की मोबाइल चोरी का खुलासा हो गया है। वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत पांच शातिरों को मंगलवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर पुलिस ने 113 मोबाइल बरामद किए हैं। सरगना शोएब कानपुर के कंघी मोहाल का रहने वाला है। इस गैंग ने मुंबई में रोलेक्स घड़ी के शोरूम, अयोध्या में लैपटॉप व हरियाणा में मोबाइल शॉप समेत गुरुग्राम, दिल्ली ही नहीं पूरे देश में वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस को सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन पता चली थी, जिसके बाद सभी की धरपकड़ हुई। गुडवर्क के लिए पुलिस कमिश्नर ने टीम को एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

7 दिसंबर को हुई थी मोबाइल चोरी की वारदात

पुलिस के मुताबिक गोविंदनगर में सात दिसंबर को मोबाइल दुकान से करीब 60 लाख रुपये के मोबाइल चोरी हो गए थे। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य बरामद किए। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई, जिसमें सदिंग्ध चार युवक बोरे में कुछ लेकर ऑटो में बैठकर जाते हुए नजर आए। पुलिस टीम ने उनकी लोकेशन को ट्रेस करते हुए पता लगाया।  

Advertisement

आरोपियों का लखनऊ और वहां से बिहार व नेपाल जाने की आशंका हुई। गोविंदनगर थाना प्रभारी रिकेश सिंह व तीन अन्य टीम 17 दिनों तक बिहार व नेपाल के चक्कर लगाती रही। इस दौरान बिहार पुलिस ने पुलिसकर्मियों को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया। बाद में एक युवक की तलाश में आने की जानकारी करने की बात बताकर पुलिसकर्मी छूटे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से 113 महंगे मोबाइल मिल गए हैं। 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 

Advertisement
  • मुबीन (मोतिहारी)
  • प्रमादे (मोतिहारी)
  • मुकेश (मोतिहारी)
  • कृष्णा (नेपाल)
  • शोएब (ब‍जरिया)

एक आरोपी मोतीहारी के असलम उर्फ हड्डी की तलाश है। शातिरों के कब्जे से सैमसंग, आईफोन, वीवो, रेडमी और ओपो के मोबाइल बरामद हुए हैं। इनकी कीमत 60 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें- चरित्र पर शक, तलाक का नोटिस और फिर...सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने बैंकर पत्नी के सीने में दागी 4 गोलियां, हत्या के बाद थाने जाकर किया सरेंडर

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 13:43 IST