अपडेटेड 24 December 2025 at 10:58 IST

चरित्र पर शक, तलाक का नोटिस और फिर...सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने बैंकर पत्नी के सीने में दागी 4 गोलियां, हत्या के बाद थाने जाकर किया सरेंडर

बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मंगलवार शाम को पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Suspected affair, quit job Bengaluru Techie shoots wife dead after divorce notice
चरित्र पर शक, तलाक का नोटिस और फिर...सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने बैंकर पत्नी के सीने में दागी 4 गोलियां, हत्या के बाद थाने जाकर किया सरेंडर | Image: X

बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मंगलवार शाम को पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया। महिला की पहचान 39 साल की भुवनेश्वरी के रूप में हुई। जो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बसवेश्वरननगर ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर थीं। वहीं आरोपी बालामुरुगन एक प्राइवेट IT फर्म में काम करता था। दोनों तमिलनाडु के सेलम जिले के रहने वाले हैं। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद नजदीकी थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार, शाम करीब 6:30 से 7 बजे के बीच मगाडी रोड पर भुवनेश्वरी काम से घर लौट रही थीं, तभी आरोपी बालामुरुगन ने उन्हें रोक लिया। उसने अपनी पिस्तौल से नजदीक से चार गोलियां दाग दीं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक दोनों की 2011 में शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। वैवाहिक जीवन में लगातार विवादों के कारण पिछले डेढ़ साल से वे अलग-अलग रह रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि बालामुरुगन को अपनी पत्नी के चरित्र पर गंभीर शक था। इसी डर से भुवनेश्वरी छह माह पूर्व व्हाइटफील्ड से राजाजीनगर स्थानांतरित हो गईं। हालांकि, आरोपी ने उनका नया पता खोज निकाला और चार माह पहले निगरानी के लिए केपी अग्रहारा पुलिस क्षेत्र के चोलुरपाल्या में शिफ्ट हो गया।

नौकरी छूटी, पत्‍नी ने भेजा तलाक का नोटिस तो…

लगभग चार महीने पहले बालामुरुगन ने अपनी IT नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले जब बालामुरुगन को भुवनेश्वरी से तलाक का नोटिस मिला तो मामला और बढ़ गया। मंगलवार शाम को जब भुवनेश्वरी काम से घर लौट रही थी तो उसने उसे बसवेश्वरननगर पुलिस स्टेशन के पास देखा और सड़क पर ही उसे गोली मार दी।

Advertisement

थाने में कबूला अपराध, हथियार सौंपा

हमले के बाद बालामुरुगन सीधे मगाडी रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार किया और इस्तेमाल की गई पिस्तौल पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है, जिसमें आरोपी के शक की वजह और हथियार का स्रोत खंगाला जा रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- UP: शादी से पहले अहमद जहान के साथ होटल कमरे में गई बहन, भाई खुर्शीद ने देखा तो होने वाले जीजा को गोलियों से भून डाला

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 10:58 IST