अपडेटेड 3 September 2025 at 13:39 IST

UP: साजिद और सूफिया की बेपनाह मोहब्बत 77 दिनों में खत्म, एक ही दुपट्टे से फांसी लगा दोनों ने की खुदकुशी; पूरा कानपुर रह गया सन्न

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके में मंगलवार रात एक एक दुपट्टे से लटक कर पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया।

Follow : Google News Icon  
kanpur news husband wife commit suicide by hanging same scarf did love marriage before 77 days
UP: साजिद और सूफिया की बेपनाह मोहब्बत 77 दिनों में खत्म, एक ही दुपट्टे से फांसी लगा दोनों ने की खुदकुशी; पूरा कानपुर रह गया सन्न | Image: Pixabay

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके में मंगलवार रात एक एक दुपट्टे से लटक कर पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया। हैरान की बात यह है कि दंपत्ति की महज 77 दिन यानि ढाई महीने पहले ही लव मैरिज की थी, दोनों के परिवार इस निकाह से बेहद खुश थे। सोचने वाली बात ये है कि खुदकुशी से पहले दोनों ने शॉपिंग की, चाट-पकौड़े खाए। घर आकर सबसे बातचीत भी की। लेकिन अब खौफनाक कदम से हर कोई शॉक्ड है कि आखिर दोनों को ऐसी कौन सी बात सता रही थी जो एक साथ मरने का फैसला कर लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे और आसपास के इलाके को सील कर दिया। दोनों की लाश को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मछरिया इलाके में रहने वाला मोहम्मद साजिद (22) ऑटो चालक था। मंगलवार को उसने अपनी पत्नी सूफिया (20) के साथ कमरे के अंदर सुसाइड कर लिया। बहन सबा ने बताया-भाई साजिद दोपहर करीब 12 बजे भाभी के साथ बाजार गए थे। वो दोनों काफी खुश थे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे करीब दोनों घर पर आए। हम लोगों से अच्छे से बातचीत की।

फिर दोनों अपने कमरे में चले गए। शाम करीब 3 बजे जब हम चाय पीने के लिए बुलाने गए, तो कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद दोबारा गए तो शव कमरे के दरवाजे की चौखट से लटक रहा था। दोनों ने एक दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। इसके बाद मैंने शोर मचाकर घरवालों और मोहल्लेवालों को बुलाया। इसके बाद पुलिस भी घर आई।

बकरीद के दिन दोनों का हुआ था निकाह 

Advertisement

साजिद और सोफिया एक दूसरे को पसंद करते थे, दोनों ने मोहब्बत ने जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था। ढाई महीने पहले जून में बकरीद के दिन उन्होंने निकाह किया था। दोनों के परिवार की भी रजामंदी थी, यह निकाह से किसी को कोई गुरेज नहीं था। शादी के बाद सभी खुश थे। साजिद अपने छह भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। वहीं सोफिया अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। 

Advertisement

सोफिया के पिता ने बिलखते हुए कहा-हमने अपनी बेटी के खुशियों के लिए यह निकाह किया था, साजिद बहुत अच्छा लड़का था, उसका परिवार भी हमारी बेटी को बहू नहीं मानकर बेटी समझने लगा था। किसी तरह कोई परेशानी नहीं थी। इसलिए हम हैरान है कि आखिर क्या वजह रही जिसकी वजह से इतना बड़ा कदम उठाने के लिए दोनों मजबूर हो गए।

इसे भी पढ़ें- बस तीन दिन और... 5-6 सितंबर को जब यमुना ने दिल्ली को दिया था दर्द ही दर्द, थोड़ा सा बढ़ा जलस्‍तर तो डूब जाएगी राजधानी; रहें सावधान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 13:20 IST