अपडेटेड 23 July 2025 at 19:32 IST

कार-बाइकों का काफिला, जमकर आतिशबाजी और नारेबाजी...कानपुर जेल के बाहर मनाया गया अपराधी के छूटने का जश्न; VIDEO वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया तो उसका जिस तरह से स्वागत किया गया, उसे देख हर कोई चौंक गया।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया तो उसका जिस तरह से स्वागत किया गया, उसे देख हर कोई चौंक गया। ऐसा लग रहा था कि कोई सुपरस्‍टार सड़क पर आ गया हो और उसके चाहने वाले लोग जश्‍न में डूब गए। 200 मोटर साइकिलों, दर्जनों गाड़ियों के साथ उसका जुलूस निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की गई। ये सबकुछ हुआ पुलिस की नाक के नीचे।

अब इस जश्‍न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने जांच टीम गठित कर दी है। जानकारी के मुताबिक चकेरी के कांशीराम कॉलोनी निवासी रोहित वर्मा लोहा व्यापारी हैं। उनकी फजलगंज में ट्रक कमानी शॉप है। रोहित की पत्नी इंद्राणी ने बताया कि बीते 18 मई को चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

आरोप लगाया था कि उनके पति 17 मई की देर रात करीब 12:30 बजे रोहित अपने दोस्त कोयला नगर निवासी अमन से मिलकर बाइक से वापस घर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में गड़रियनपुरवा निवासी साहिल साहू उर्फ दलाल, मरियमपुर निवासी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू और वीशू थापा ने गुंडों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर रोहित को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले थे।

अब जेल से छूटा राहुल राजपूत उर्फ नन्‍नू तो मनाया जश्‍न

मामले की जांच कर रही चकेरी पुलिस ने हत्या के प्रयास का आरोपी साहिल साहू उर्फ दलाल, मरियमपुर निवासी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू और वीशू थापा के खिलाफ चकेरी थाने में हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट, समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चकेरी पुलिस ने मामले में आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया था। अब सोमवार रात को राहुल राजपूत उर्फ नन्नू जेल से छूटा तो साथियों ने जमकर जश्न मनाया।

उसके समर्थकों ने 200 मोटर साइकिल और दर्जनों गाड़ियों के साथ रोड पर जुलूस निकाला। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे रोड पर जाम लग गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कानपुर पुलिस ने अभी तक इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

Advertisement

क्या कहना है पुलिस का?

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर जेल से बाहर आए अपराधी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तथ्य सही पाए गए तो उसके खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- कुछ बड़ा होने वाला था? बेंगलुरु के बस स्‍टैंड के शौचालय में मिला विस्‍फोटक; प्लास्टिक कवर में छिपाकर रखी गईं जिलेटिन स्टिक

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 19:32 IST