अपडेटेड 23 July 2025 at 17:32 IST
कुछ बड़ा होने वाला था? बेंगलुरु के बस स्टैंड के शौचालय में मिला विस्फोटक; प्लास्टिक कवर में छिपाकर रखी गईं जिलेटिन स्टिक
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कलसिपाल्या बस स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां प्लास्टिक के एक कवर में छिपाकर रखे गए विस्फोटक बरामद हुए।
- भारत
- 2 min read

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कलसिपाल्या बस स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां प्लास्टिक के एक कवर में छिपाकर रखे गए विस्फोटक बरामद हुए। मौके से 6 जिलेटिन स्टिक बरामद की गईं हैं, जिन्हें बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध स्थान पर छुपा कर रखा गया था। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई।
स्थानीय पुलिस और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की गहन तलाशी ली और संदिग्ध बैग से विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिया। बस स्टैंड के भीतर बने सार्वजनिक शौचालय के बाहर एक लावारिस बैग में विस्फोटक रखे गए थे।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेस्ट) ने बताया कि कलासीपल्या बीएमटीसी बस स्टैंड के भीतर बने शौचालय के बाहर एक कैरी बैग में छह जिलेटिन स्टिक और कुछ डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। दोनों चीजें अलग-अलग मिलीं। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी जो सार्वजनिक शौचालय का कर्मचारी है, उसने बताया कि कोई व्यक्ति टॉयलेट इस्तेमाल करने आया और अपना बैग छोड़ गया। आमतौर पर हम बैग को अपने पास रख लेते हैं क्योंकि लोग बाद में लौटकर लेने आते हैं। लेकिन इस बार कोई नहीं आया, इसलिए हमने गार्ड को जानकारी दी। हमें नहीं पता वो व्यक्ति कौन था।
क्या होता है जिलेटिन स्टिक
जिलेटिन स्टिक एक सस्ती विस्फोटक सामग्री होती है, जिसका उपयोग मुख्यतः खनन और निर्माण कार्यों जैसे सड़क, रेलवे, सुरंग आदि बनाने के लिए किया जाता है। इन्हें डेटोनेटर के बिना उपयोग नहीं किया जा सकता।
Advertisement
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 17:32 IST