अपडेटेड 27 May 2025 at 23:52 IST

नाक काटने का CCTV, पार्किंग विवाद में शख्स ने दांतों से काटी सोसाइटी सचिव की नाक

कानपुर में एक युवक ने पार्किंग विवाद को लेकर रिटायर इंजीनियर की नाक अपने दांतों से चबा ली। ये पूरी घटना पास लगे CCTV में कैद हो गई है।

Follow : Google News Icon  

Kanpur News : कहते हैं कि गुस्सा आदमी की अक्ल को खा जाता है। कानपुर से ऐसी ही एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक शख्स ने गुस्से में जानवरों जैसी हरकत करते हुए हमला बोल दिया। एक युवक ने मामूली विवाद में नरभक्षियों जैसी हरकत करते हुए रिटायर इंजीनियर की नाक चबा ली है। ये पूरा मामला CCTV में कैद हो गया है।

जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता हमलावर उसकी नाक चबा चुका था। ये पूरा मामला बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ रतन प्लैनेट अपार्टमेंट का है। अपार्टमेंट में ही रहने वाले क्षितिज ने अपने सोसायटी सचिव पर हमला बोल दिया। उनकी नाराजगी इस बात पर थी कि पार्किंग की जगह पर किसी और ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी।

मामूली विवाद में नरभक्षियों जैसी हरकत

पार्किंग की वजह से आग बबूला फ्लैट मालिक क्षितिज ने अपार्टमेंट के सोसाइटी सचिव रूपेंद्र को फोन कर पार्किंग में आने को कहा। रुपेंद्र के नीचे आते ही क्षितिज ने उसके साथ कहासुनी शुरू कर दी। इसी दौरान क्षितिज पर ऐसा पागलपन सवार हुआ कि उसने अपने दांत से रुपेंद्र की नाक चबा डाली। 

CCTV में कैद वारदात

वहशीपन की हद तक जाकर किए गए इस हमले में रुपेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गए। हैरानी की बात ये है कि वारदात के वक्त पार्किंग में एक और शख्स मौजूद था। CCTV में देखा जा सकता है कि उस तीसरे शख्स ने ना तो क्षितिज को रोकने की कोशिश की और ना ही रूपेंद्र को बचाने की। ये पूरी घटना सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में लगे CCTV में कैद हो गई है।

Advertisement

हमले के बाद आरोपी क्षितिज मौके से फरार हो गया और घायल रुपेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित रुपेंद्र के बेटे ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने CCTV के आधार पर FIR दर्ज जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें: कुवैत में ओवैसी, तो फ्रांस में रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, कहा- पाक सेना और सरकार आतंकियों के साथ

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 23:52 IST