अपडेटेड 21 September 2025 at 14:39 IST

UP: इश्‍क, लिव इन रिलेशन और एक डार्क सीक्रेट...दगाबाज प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट; खूनी खेल के बाद लाश का किया ये हाल

कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मामला लिव-इन रिलेशनशिप, धोखा और हत्या से जुड़ा है।

Follow : Google News Icon  

kanpur crime: कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मामला लिव-इन रिलेशनशिप, धोखा और हत्या से जुड़ा है। कानपुर देहात के सुजनीपुर गांव की रहने वाली 20 वर्षीय आकांक्षा उर्फ माही एक रेस्टोरेंट में नौकरी करती थी। इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान फतेहपुर जिले के हरीखेड़ा गांव निवासी सूरज उत्तम से हुई। 

दोस्ती जल्द ही रिश्ते में बदल गई और करीब तीन महीने पहले दोनों ने हनुमंत विहार क्षेत्र में किराए का मकान लेकर साथ रहना शुरू कर दिया। सूरज के कहने पर आकांक्षा ने नौकरी भी बदल ली। रिश्ते में सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद आकांक्षा को पता चला कि सूरज दूसरी लड़की से भी नजदीकियां बढ़ा रहा है। 

गला दबाकर की हत्या, सूटकेस में शव रख नदी में फेंका

21 जुलाई की रात इसी बात पर दोनों की बीच जमकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में सूरज ने आकांक्षा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सूरज ने अपने दोस्त आशीष को बुलाया। दोनों ने मिलकर आकांक्षा के शव को एक सूटकेस में डाला और बाइक से करीब 100 किलोमीटर दूर ले जाकर चिल्ला पुल से यमुना नदी में फेंक दिया।

परिवार को गुमराह करने की कोशिश

वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से सूरज लगातार आकांक्षा के मोबाइल से उसके घरवालों को मैसेज करता रहा, ताकि उन्हें शक न हो। यहां तक कि उसने मोबाइल फोन को ट्रेन में छोड़कर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। लंबे समय तक बेटी से बातचीत न होने पर परिवार ने पुलिस का सहारा लिया।

Advertisement

शुरुआत में केस में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बाद में महिला हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत दर्ज होने के बाद आकांक्षा के अपहरण का मामला दर्ज हुआ। कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच में खुलासा हुआ कि घटना वाले दिन से तीन दिन तक सूरज और आकांक्षा दोनों के फोन की लोकेशन एक ही जगह पर थी। 

सबूतों के आधार पर पुलिस ने सूरज से कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या की वारदात स्वीकार कर ली। फिलहाल पुलिस ने सूरज और उसके सहयोगी आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, मृतका का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस यमुना नदी में लगातार तलाश जारी रखे हुए है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- अवैध संबंध, हथियारों का जखीरा और फिर गोली चलेगी वाला ऑडियो...राजा भैया पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, पेश किया सबूत; दिखा दिया वो फोटो

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 September 2025 at 11:41 IST