अपडेटेड 9 March 2025 at 16:53 IST

कानपुर में दबंगई का VIDEO आया सामने, देशी कट्टा लेकर चाय की दुकान में घुसे दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, तमाशा देखते रहे लोग

Kanpur: कानपुर में दबंगई का वीडियो सामने आया है। देशी कट्टा लेकर चाय की दुकान में घुसे दबंगों ने युवक को जमकर पीटा। वीडियो CCTV में कैद।

Follow : Google News Icon  

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कनपुर से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में रईसजादों की दबंगई सामने आई है। दरअसल, एक टी कैफे में दो युवक पहले से बैठे होते हैं, एक सिगरेट पी रहा है और फोन पर बात कर रहा होता है। वहीं दूसरा फोन का इस्तेमाल कर रहा होता है। वहीं थोड़ी देर में कुछ लोग आते हैं, जिसके बाद पूरा बवाल शुरू होता है।  

बात करते-करते दोनों युवकों की जमकर पिटाई होने लगती है। वहीं दो लोग एक अलग टेबल पर बैठकर चाय पी रहे होते हैं, लेकिन जैसे ही लड़ाई शुरू होती है, दोनों युवक उठकर चले जाते हैं। वहीं बाकी के लोग हाथ में अवैध असलहे लेकर युवक की पिटाई कर रहे होते हैं। मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के हरजिंदर नगर स्थित एक चाय की दुकान का बताया जा रहा है।

दुकानदार की बात पर आगबबूला हुए युवक

दरअसल, चार युवक आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी अचानक दुकानदार से किसी बात को लेकर युवक भड़क गए और दुकानदार को युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। दुकानदार के विरोध करने पर युवक उसे पीटने लगे। वहीं सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई वीडियो से पुलिस युवकों की पहचान का प्रयास कर रही है।

दोनों आरोपियों को किया गया अरेस्ट

चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। साथ ही दो युवकों गिरफ्तार कर बाजार में घुमाया गया है। वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पोते ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, उसके बाद खुद भी लगाई फांसी, फिर सदमे में जलती चिता में लेट कर दादा ने किया आत्मदाह

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 16:53 IST