अपडेटेड 7 June 2025 at 19:53 IST
UP NEWS: कानपुर के बादशाही नाका थाना क्षेत्र में बिजली के बिल को लेकर हुए मामूली विवाद ने शनिवार को एक परिवार की खुशियां छीन लीं। हुसैन अफसर तिराहा गुलियाना निवासी दो सगे भाइयों के बीच हुए झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई की सूजे से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की सनसनीखेज वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र यादव और विजेंद्र यादव आपस में सगे भाई हैं। चार दिन पहले उनके घर की बिजली काट दी गई थी क्योंकि इस महीने गर्मी ज्यादा होने के कारण बिजली का बिल अधिक आया था और समय पर भुगतान नहीं हो पाया। इसी बात को लेकर शनिवार सुबह घर में कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
बिजली के बिल को लेकर भाई की हत्या
मारपीट के दौरान बड़े भाई जितेंद्र ने छोटे भाई विजेंद्र को थप्पड़ मार दिया। विजेंद्र ने भी विरोध करते हुए पलटकर हमला कर दिया। इसी दौरान आक्रोशित होकर जितेंद्र ने घर में रखा बर्फ काटने वाला सूजा उठाया और विजेंद्र के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए। लहूलुहान हालत में विजेंद्र को तुरंत उर्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने 4 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी पूर्वी अंजली श्रीवास्तव पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल खून से सना सूजा भी बरामद कर लिया। सर्विलांस टीम की मदद से फरार आरोपी जितेंद्र को चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
पब्लिश्ड 7 June 2025 at 19:53 IST