Published 21:50 IST, October 19th 2024
कानपुर: होटल के कमरे में प्रेमी ने प्रेमिका का रेता गला, हत्या के बाद किया आत्मसमर्पण
UP NEWS: कानपुर के एक होटल में शनिवार को प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
गौरव त्रिवेदी
UP NEWS: कानपुर के एक होटल में शनिवार को प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया।
इधर, कमरे से प्रेमी के निकलने के बाद काफी देर तक कमरे में न आने पर वेटर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला इस पर कमरे का ताला तोड़ा गया। कमरे का ताला टूटते ही लड़की का रक्तरंजित शव देख वेटर के होश उड़ गए।
पुलिस ने आरोपी प्रियांशु तिवारी को किया अरेस्ट
आरोपी ने खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रियांशु तिवारी को अरेस्ट कर लिया है। उसने पुलिस को बताया- मुझे शक था कि लड़की का कहीं और भी अफेयर है। इसके चलते आरोपी ने प्लानिंग से अपनी प्रेमिका को बुलाकर चाकू से उसकी गर्दन रेत डाली। मृतका की शिनाख्त कानपुर के उद्योग नगर की रहने वाली 20 साल की प्रिंसिका सिंह के रूप में हुई है, वहीं आरोपी का नाम प्रियांशु तिवारी है। वह भी कानपुर के गुजैनी का रहने वाला है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए
दोनों ने होटल में दंपति बनकर कमरा लिया था। घटना की जानकारी पाकर फीलखाना थाने की पुलिस, एसीपी कोतवाली मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
Updated 22:31 IST, October 19th 2024