Published 16:22 IST, September 20th 2024
कन्नौज कांड में भतीजी की चीखें सुनने वाली बुआ और नवाब सिंह की 'कुंडली' तैयार; चार्जशीट होगी दाखिल
बुआ ने बताया कि जब सपा नेता नवाब सिंह उसकी भतीजी के साथ कमरे के अंदर रेप कर रहा था, उस समय वह खुद दरवाजे के बाहर खड़ी थी और अपनी भतीजी की चीखें सुन रही थी।
Kannauj Rape Case Update: उत्तर प्रदेश में सियासत की सनसनी बने चर्चित कन्नौज रेपकांड में यूपी पुलिस ने 450 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है। शुक्रवार (20 सितंबर) को यूपी पुलिस इस चार्जशीट को पॉक्सो कोर्ट में पेश करेगी। इस चार्जशीट में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को आरोपी और पीड़ित नाबालिग की बुआ को सह आरोपी बनाया गया है। वहीं इस मामले में नवाब सिंह के भाई नीलू यादव को सबूत मिटाने का दोषी पाया गया है। नवाब सिंह यादव, उसका भाई नीलू यादव और पीड़ित नाबालिग की बुआ जेल में हैं।
कन्नौज पुलिस ने मीडिया को बताया, '12 अगस्त 2024 को एक नाबालिग लड़की ने अभियुक्त नवाब सिंह यादव पर दुष्कर्म करने के आरोप गलाए थे, जिसके संबंध में थाना कोतवाली कन्नौज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूरी की गई है। जिसमें साइंटिफिक एविडेंसेस पर विशेष जोर दिया गया है। इसमें एफएसल में भी जो फोरेंसिक एविडेंस प्राप्त हुए थे मौके से उनको भी भेजा गया था। इन सबूतों के बाद नाबालिग से दुष्कर्म की बात प्रमाणित हुई थी। सभी तथ्यों को विवेचनाओं में शामिल करते हुए थाना कन्नौज पुलिस द्वारा चार्जशीट लगाई जा चुकी है और संपूर्ण केस डायरी को जल्दी कोर्ट में पेश किया जाएगा।'
जांच को को प्रभावित करने के लिए बुआ को दिया था पैसों का लालच
इसके पहले पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि चार्जशीट में नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव पर पुलिस की विवेचना को प्रभावित करने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ और किशोरी के बयान बदलवाने व मेडिकल नहीं करवाए जाने के बदले में बुआ को पैसे का लालच देने का आरोप है। वहीं इस मामले में पुलिस का दावा है कि DNA रिपोर्ट के साथ उसके पास कई साइंटिफिक और पुख्ता एविडेंस मौजूद हैं। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के साथ पैरवी कर जल्द से जल्द तीनों को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
नवाब सिंह के साथ बुआ के थे अवैध संबंध
यूपी के कन्नौज रेपकांड में सह आरोपी नाबालिग की बुआ पुलि की पूछताछ में ये कबूल कर चुकी हैं कि उसके पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथ अवैध संबंध थे वो 6 सालों से नवाब सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी। उसने ये भी बताया था कि जब नाबालिग का मेडिकल हो रहा था तो इस दौरान मेडिकल नहीं करवाने के लिए उसे नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव और उसके कुछ करीबियों ने पैसे देने की पेशकश की थी। पुलिस के पास रेपकांड के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव और पीड़िता की बुआ की कॉल डिटेल्स हैं। वारदात वाले दिन इन दोनों के बीच 21 बार बात हुई। जिसमें पहली काल सुबह की है जो नवाब सिंह ने बुआ को की थी। पूरे दिन में नवाब ने बुआ को 16 बार कॉल कीं, जबकि बुआ की ओर से पांच बार कॉल की गई।
नाबालिग की बुआ कमरे के बाहर सुन रही थे भतीजी की चीखें
पुलिस की हिरासत में आरोपी बुआ ने बताया कि जब मुख्य आरोपी और सपा नेता नवाब सिंह उसकी भतीजी के साथ कमरे के अंदर रेप कर रहा था, उस समय वह खुद दरवाजे के बाहर खड़ी थी और अपनी भतीजी की चीखों को सुन रही थी। नाबालिग ने आरोप लगाया था कि जब नवाब सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया था, उस समय कमरे के बाहर उसकी बुआ भी मौजूद थी और उसने बचाने के लिए कई बार आवाज भी लगाई थी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। पीड़िता के इसी बयान के बयान के बाद पुलिस ने बुआ को इस मामले में सह-आरोपी बनाया था।
Updated 16:22 IST, September 20th 2024