अपडेटेड 7 July 2025 at 23:16 IST
कन्नौज: नाबालिग से रेप के आरोपी पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव की करीब 92 लाख कीमत की सम्पत्ति कुर्क, गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस का एक्शन
कन्नौज: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू से जुड़े लोगों की सम्पत्ति गैंगेस्टर अधिनियम में कुर्क की गई।
- भारत
- 2 min read

कन्नौज: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। डीएम के आदेश पर नवाब सिंह यादव की स्वर्गीय मां और पत्नी के नाम एक और जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। इसके पहले नवाब सिंह के होटल और उनके भाई नीलू यादव के स्कूल पर भी कुर्की कार्यवाही की जा चुकी है।
कन्नौज में पुलिस ने डीएम के आदेश पर ढोल नंगाड़ों के साथ सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने सम्पत्ति कुर्क की और बांगर स्थित सम्पत्ति को जब्त कर तहसीलदार के सुपुर्द किया। करीब 92 लाख कीमत की सम्पत्ति की कुर्की हुई है। गैंगेस्टर अधिनियम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू से जुड़े लोगों की सम्पत्ति कुर्क की गई है।
रेप के आरोप में जेल में बंद है नवाब सिंह यादव
बता दें कि 11 अगस्त 2024 को नवाब सिंह पर एक नाबालिग ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं साक्ष्यों को प्रभावित करने को लेकर उनके भाई नीलू यादव को भी जेल भेज दिया था। पीड़ित की बुआ को भी पुलिस ने सह-आरोपी बनाकर उनको भी जेल भेज दिया था। पुलिस ने इन तीनों पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी। जिसमें किशोरी की बुआ की जमानत होने के बाद वह जेल से रिहा हो गई। नवाब सिंह यादव बांदा की जेल में और नीलू यादव कौशांबी की जेल में अभी भी बंद है।
Advertisement
पहले भी हुई है कुर्की की कार्रवाई
इस बीच कन्नौज डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर कन्नौज बांगर में स्थित उनकी एक बेस कीमती जमीन सोमवार को कुर्की की कार्यवाही की गई है। बताते चलें कि इसके पहले भी नवाब सिंह यादव के होटल और नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के एक स्कूल पर भी कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 23:16 IST