अपडेटेड 11 August 2024 at 12:03 IST

यूपी के दारोगा जी ने घूस में मांगा 5 KG आलू, 3 किलो पर डील हुई डन, ऑडियो वायरल होते ही हुआ कांड

यूपी के कन्नौज से एक वर्दीधारी के काम के बदले घूसे के रूप में आलू मांगने का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
UP Cop suspended for demanding bribe of 5 kg of 'potatoes' in Kannauj
UP Cop suspended for taking bribe in Kannauj | Image: x

UP News: यूपी से आलू की रिश्वत मांगने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। एक वर्दीधारी ने किसी मामले के निपटारे के लिए रिश्वत के तौर पर पांच किलो आलू की मांग की। अब इस मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दरोगा को बतौर रिश्वत आलू मांगना भारी पड़ गया। इसके चक्कर में उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। पुलिस के एक वरिष्ठ  के मुताबिक, रिश्वत के रूप में पांच किलो आलू मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।

घूस ले रहे थे दरोगा जी…

अपर पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय कुमार ने बताया कि ऑडियो से पता चला है कि सौरिख थाने की चपुन्ना चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामकृपाल कथित तौर पर रिश्वत लेने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले के संबंध में छिबरामऊ के क्षेत्राधिकारी ने रिपोर्ट भेजी थी।

पांच किलो आलू की जगह तीन पर बनी बात

अधिकारी के मुताबिक, ऑडियो में एक शख्स कहते सुना गया कि वह मामले के निपटारे के लिए सिर्फ दो किलो आलू दे सकता है। जबकि रामकृपाल (दरोगा) ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले पांच किलोग्राम आलू का सौदा तय हुआ था। हालांकि शख्स कहता है कि काम मंदा चल रहा है, इतना नहीं हो पाएगा। इसके बाद दरोगा पांच की जगह तीन किलों आलू देने के लिए कहता है। अब दोनों की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा

वहीं इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि आलू बना भाजपा राज में घूस लेने का कोड वर्ड। वैसै भाजपा राज में सब्जी इतनी महंगी है कि कल को सच में घूस सब्जी के रूप में मांगी जाएगी। अब भाजपा सोच रही है कि अपने दरोगा जी को बचाने के लिए क्यों न बुलडोजर आलू पर चलवा दिया जाए। आलू कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

वर्दीधारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित 

एएसपी अजय कुमार की दी गई जानकारी के अनुसार, दरोगा किसी काम के बदले कोर्ड वर्ड में घूस मांग रहा था। मामले में संज्ञान लेते हुए कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने चौकी प्रभारी रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले में विभागीय कार्रवाई जारी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: बंगाल में 'निर्भया पार्ट 2 हुआ...' FAIMA ने उठाई CBI जांच की मांग
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 12:01 IST