अपडेटेड 11 August 2024 at 09:11 IST

लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: बंगाल में 'निर्भया पार्ट 2 हुआ...' FAIMA ने उठाई CBI जांच की मांग

Doctor Death in R G Kar Hospital: FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने मामले को संवेदनशील बताया है। साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

Follow : Google News Icon  
FAIMA demand for CBI investigation
FAIMA demand for CBI investigation | Image: ANI

Lady Doctor Death in R G Kar Hospital: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर संग हुई हैवानित से देशभर के डॉक्टर समुदाय में रोष है। महिला डॉक्टर संग हैवानियत के मामले आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने मामले को संवेदनशील बताया है। साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मामले को 'निर्भया पार्ट 2' बताया है। साथ ही एसोसिएशन की ओर से तीन मांगें रखी है। FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रोहन कृष्णन ने कहा- 'यह बहुत ही दुखद और संवेदनशील मामला है। FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन मामले की सीबीआई जांच की मांग करता है। हमारी दूसरी मांग है कि मृतक के माता-पिता को 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। हमारी तीसरी मांग है कि वहां के प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को तुरंत सस्पेंड किया जाए। बंगाल में निर्भया पार्ट 2 हुआ है। पूरा मेडिकल समुदाय पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। हम लगातार मेडिकल छात्रों से बात कर रहे हैं, उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं कि अस्पताल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की।'

डॉक्टरों ने उठाई ये मांग, IMA ने दिया अल्टीमेटम

इस घटना के बाद से ही देशभर के डॉक्टरों की ओर से मौत पर कड़ी कार्रवाई और इंसाफ की मांग उठाई जा रही है। वहीं दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने भी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कथित रेप कर हत्या के मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही 48 घंटे के अंदर मामले की जांच पूरी करने का अल्टीमेटम दिया। मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने (IMA) देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।

सेमिनार हॉल के अंदर मिला लेडी डॉक्टर का शव

बता दें कि पीड़ित महिला का शव सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, महिला संग यौन उत्पीड़न कर बाद हत्या कर दी गई। वहीं आरोपी की बात की जाए तो जानकारी के मुताबिक, वह बाहरी शख्स बताया जा रहा है। कॉलेज के विभिन्न विभागों में उसका आसानी से आना-जाना था। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: डॉक्टर रेप-मर्डर केस: दिल्ली पहुंची विरोध की आग, IMA ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, CBI जांच की मांग

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 09:10 IST