अपडेटेड 7 August 2025 at 10:34 IST
यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया का प्रयागराज में एनकाउंटर; मौके से AK-47 बरामद
यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन उर्फ छोटू धनबादिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कुख्यात की लंबे समय से तालाश थी।
- भारत
- 2 min read

यूपी STF को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रयागराज में बुधवार देर रात को हुए मुठभेड़ में झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन उर्फ छोटू धनबादिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को लंबे समय से बदमाश की तालाश थी। जैसे ही प्रयागराज में इसकी मौजूदगी की सूचना मिली यूपी STFए एक्टिव हो गई और घेराबंदी शुरू की।
STF प्रयागराज टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कई हत्याओं का वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ प्रयागराज आ रहा है और यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। इस सूचना पर प्रयागराज टीम द्वारा घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया। मगर उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से AK-47 और पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी गई।
मौके से AK-47 राइफल, 9MM पिस्टल बरामद
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में छोटू धनबादिया को गोली लगी और घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे धर-दबोचा। उसे इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल और काफी मात्रा में खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
कौन है आशीष उर्फ छोटू धनबादिया
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त आशीष मूलरूप से झारखंड के धनबाद जिले के जेसी मल्लिकरोड थाना क्षेत्र का निवासी है। वह प्रयागराज में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। इसी बीच UP STF को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ शुरू हो गई। छोटू धनबादिया पर हत्या, लूट समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज है। उस पर नीरज तिवारी हत्याकांड और लाला खान हत्याकांड का भी गंभीर आरोप है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 09:52 IST