अपडेटेड 7 August 2025 at 08:31 IST
Bihar: 'डोनाल्ड जॉन ट्रम्प, पिता-फ्रेडरिक क्राइस्ट...', बिहार में अब अमेरिका राष्ट्रपति के नाम से आया निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
बिहार में आवास प्रमाणपत्र का मामला लगातार सुर्खियों में रह रहा है। डॉग बाबू, सोनालिका ट्रैक्टर के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए फर्जी आवेदन का मामला सामने आया है।
- भारत
- 3 min read

बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर अभियान जारी है। इस बीच फर्जी आवास प्रमाणपत्र का मामला भी लगाकर सुर्खियों में रह रहा है। डॉग बाबू, डॉगेश, सोनालिका ट्रैक्टर, एयरफोन के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप के निवास प्रमाण पत्र के नाम से फर्जी आवेदन का मामले सामने आया है। हालांकि, अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया, मगर बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि इस तरह का भद्दा मजाक बार-बार कौन और क्यों कर रहा है?
बिहार के समस्तीपुर जिले से इस फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। अभी 'डॉग बाबू' और मोनालिसा के फर्जी निवास प्रमाण पत्र का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर निवास प्रमाण पत्र बनाने का ऑनलाइन आवेदन मिला है। यह घटना मोहिउद्दीननगर अंचल के लोक सेवा केंद्र में सामने आई है।
ट्रंप के फर्जी आधार कार्ड पर खेला
आवेदन में ट्रंप का नाम डोनाल्ड जॉन ट्रम्प, पिता का नाम- फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रम्प लिखा हुआ है। वहीं, पता- हसनपुर, वार्ड 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर दर्ज किया गया है। आवेदन पर बकायदा ट्रंप की फोटो भी लगी है। इसमें ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड भी लगाया गया। समस्तीपुर ADM ब्रजेश कुमार ने बताया, डोनाल्ड जे ट्रम्प के नाम से एक निवास प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास किया गया था। जांच में पता चला कि छेड़छाड़ कर कार्ड बनवाया जा रहा था। इसके संदर्भ में साइबर छाने में सूचना दे दी गई है। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जांच में जुटे अधिकारी
जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि आवेदन पत्र में फोटो, आधार नंबर, बार कोड और पते के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इस कारण राजस्व अधिकारी, मोहिउद्दीननगर ने 4 अगस्त 2025 को इस आवेदन को अस्वीकार कर दिया था। लोक सेवा केंद्र के एक आरटीपीएस कर्मी ने बताया कि यह फर्जीवाड़ा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावित करने की साजिश हो सकती है। जिला प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 08:31 IST