अपडेटेड 10 April 2025 at 15:28 IST
रात में ड्यूटी पर गए पति को लगा घर में कोई है, पुलिस भेजा तो अंदर प्रेमी संग बिजी थी पत्नी; बोला- कहीं नीले ड्रम वाला...
यूपी के झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने वीडियो वायरल कर अपनी पत्नी के अवैध संबंध का राज खोला है।
- भारत
- 4 min read

यूपी के झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने वीडियो वायरल कर अपनी पत्नी के अवैध संबंध का राज खोला है। इतना हीं नहीं, उसने पुलिस को ये भी बताया है कि उसकी पत्नी उसे जान से मारकर ड्रम में भरने की धमकी देती है। दरअसल हुआ ये कि संविदा पर नौकरी करने वाला एक शख्स ड्यूटी करने घर से बाहर गया। पति के जाते ही पत्नी ने आधी रात में अपने पार्षद मित्र को मिलने के लिए बुला लिया। काफी समय से पत्नी की जासूसी में लगे पति को जैसे ही इस बात की पक्की खबर मिली तो उसने फोन से 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। पति के फोन पर सक्रिय हुई पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वहां पत्नी अपने पार्षद मित्र के साथ मौजूद थी।
जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर का रहने वाला पवन महोबा जिले में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी करता है। उसकी पत्नी ऋतु वर्मा सरकारी स्कूल में क्लर्क है। इनका एक 6 साल का बेटा भी है। शख्स की क्लर्क पत्नी का एक पार्षद से काफी समय से मिलना-जुलना है। पति ने कई बार अपनी पत्नी को मिलने-जुलने से मना किया। पति और पत्नी के बीच कई बार इस बात को लेकर विवाद भी हुआ। शख्स 8 अप्रैल की रात ड्यूटी पर महोबा गया हुआ था। तभी उसे एक परिचित ने उसके घर में पार्षद के पहुंचने की जानकारी दी। जानकारी पुख्ता होने पर शख्स ने पुलिस को फोन लगा दिया।
पति को भी हुआ था घर पर किसी और के होने का शक
पति ने बताया कि दो दिन पहले उसने पत्नी को वीडियो कॉल लगाया था। उसको शक हुआ था कि घर के अंदर कोई है, जिस पर उसने यूपी-112 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके घर में कोई घुसा है। पुलिस ने घर के अंदर से एक युवक को पकड़ लिया था और साथ ले गयी। मऊरानीपुर CO रामवीर सिंह ने बताया- पुलिस घर से युवक का थाने लाई थी। पीछे से महिला भी आ गई। उसने लिखकर दिया कि मेरे पेट में दर्द था। मैंने दवा के लिए युवक को बुलाया था। मैं कोई कार्रवाई नहीं चाहती। अभी तक कोई शिकायत भी नहीं मिली है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
Advertisement
पति ने जताई हत्या की आशंका
पति ने कहा- मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी को जिसके साथ रहना है, रहे। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन, मेरे बच्चे को कुछ नहीं होना चाहिए। मेरा बच्चा मुझे मिल जाए। उसे जिसके साथ नाजायज संबंध रखने हैं, रखे। अभी तक मुझे शक था, अब क्लियर हो गया कि वो ऐसी ही है। पहले भी मैं कई बार रात में उसे किसी न किसी से बात करते हुए पकड़ चुका हूं।
Advertisement
हर बार मैंने माफ किया, इग्नोर किया। लेकिन उसने कभी भी अपनी गलती नहीं मानी। मेरे ऊपर ही प्रेशर बनाती रही। मेरे घरवालों को दहेज हिंसा और घरेलू हिंसा में फंसाने की धमकी देती रही। खुद आत्महत्या करने की धमकी देकर मुझे चुप कराती रही। लेकिन, इस बार तो हद हो गई। घर के अंदर किसी को बुला लिया, इतनी बेशर्मी।
वह अभी भी मानने को तैयार नहीं है कि उसने कुछ गलत किया है। उल्टा मुझे धमकी दे रही है कि अब तो तुम्हें जेल भिजवाकर रहूंगी या तो मैं जेल जाऊंगी। अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो मुझे जेल में डालिए। लेकिन, अगर पत्नी ने गलत किया है तो इससे मुझे और मेरे बच्चे को बचाइए। अब इसके साथ नहीं रहना, क्योंकि अब मुझे भरोसा नहीं है। हो सकता है कि अगर मैं साथ रहने का प्रयास करूं तो कल मेरी या मेरे बच्चे की लाश किसी ड्रम में मिले। मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहूंगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 15:28 IST