अपडेटेड 17 July 2025 at 14:48 IST
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के घर तक पहुंचे कानून के हाथ, भतीजे सोहराब को STF ने किया गिरफ्तार, आजमगढ़ में भी चल रहा था धर्मांतरण सिंडिकेट
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर धर्मांतरण रैकेट पर लगातार कार्रवाई जारी है। STF छांगुर गिरोह के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है।
- भारत
- 2 min read

Chhangur baba News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने वाले मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के परिवार तक कानून का शिकंजा कस गया है। छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के बाद अब STF ने छांगुर के भतीजे सोहराब को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जमालुद्दीन के नक्शेकदम पर सोहराब भी आजमगढ़ में धर्मांतरण कराता था।
STF अब अवैध धर्मांतरण गिरोह के सरगना के बाद सिंडिकेट के करीबियों पर लगाम कस रहा है। एसटीएफ की टीम ने उतरौला में बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके भतीजे सोहराब को गिरफ्तार किया। रात करीब 11 बजे एसटीएफ की टीम उतरौला बस अड्डा रोड पर पहुंची और एक बैंक के सामने खड़ी बाइक पर बैठे युवक से पूछताछ की, पूछताछ के बाद टीम ने छांगुर के भतीजे को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी
सूत्रों की माने तो सोहराब पर आजमगढ़ में संगठित रूप से धर्मांतरण कराने का गंभीर आरोप है। STF उसके नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों और फंडिंग के स्रोतों को लेकर पूछताछ कर रही है। वही दूसरी तरफ फंडिंग के स्रोतों को जानने के लिए ED की टीम ने छांगुर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन पहले से ही ATS की गिरफ्त में हैं। उन पर 100 करोड़ की अवैध लेन-देन और विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण कराने के आरोप हैं। अब उसके परिवार और करीबी सदस्यों पर भी एजेंसियों की निगाहें टिकी हैं। STF छांगुर गिरोह के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है।
बना रखे थे कोड वर्ड
इस धर्मांतरण रैकेट का खुलासा होने के बाद अब कई पीड़ित सामने आकर उसके काले कारनामों की पोल खोल रही हैं। धर्मांतरण की आड़ में छांगुर और उसके गुर्गे दरिंदगी की हदें पार करते गए। पीड़ित ने खुलासा किया कि किस तरह छांगुर और उसके सहयोगियों ने कोड वर्ड बना रहे थे। ‘धरती पलट’ और 'सामान' जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल कर बेटियों का सौदा होता है।
Advertisement
पीड़ित ने खुलासा किया कि उसे सऊदी बुलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर उसकी अश्लील वीडियो बनाए और उसकी आड़ में ब्लकैमेल किया। इतना ही नहीं पीड़ित ने गैंगरेप से लेकर मारपीट तक का आरोप लगाया है। उसने कहा कि छांगुर के एजेंट ने उत्पीड़न की हदें पार की। उसके शरीर को सिगरेट से जलाया गया, चाकू से वार तक किए गए।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 14:48 IST