अपडेटेड 28 January 2025 at 08:03 IST

UP: एटा में अय्याशी के लिए जेलर करता है मुस्लिम लड़कियों की डिमांड, SI ने लगाए संगीन आरोप; VIDEO VIRAL

एसआई राजीव कुमार ने रोते हुए एक वीडियो जारी किया है और इस वीडियो में उन्होंने अपने ही जेलर पर अय्याशी करने के लिए मुस्लिम लड़कियों की डिमांड का आरोप लगाया है।

Follow : Google News Icon  
etah-jail-warden-warns-suicide
एटा में अय्याशी के लिए जेलर करता है मुस्लिम लड़कियों की डिमांड, SI ने लगाए संगीन आरोप; VIDEO VIRAL | Image: Republic Video Grab

Jailer Demands Muslim Girls: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एटा जिले में तैनात जेलर प्रदीप कश्यप पर अय्याशी का संगीन आरोप लगाते हुए उनके ही दारोगा राजीव कुमार ने आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली है। एसआई राजीव कुमार ने रोते हुए एक वीडियो जारी किया है और इस वीडियो में उन्होंने अपने ही जेलर पर अय्याशी करने के लिए मुस्लिम लड़कियों की डिमांड का आरोप लगाया है। साथ ही ये भी कहा है कि मुझे भी वो अलग-अलग तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।


यूपी की एटा जेल में तैनात एसआई राजीव कुमार ने अपने ही जारी किए गए वीडियो में अपने जेलर पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा, 'जेलर प्रदीप कश्यप अपनी अय्याशी के लिए हमसे मुसलमान लड़कियों की डिमांड करते हैं। इस वीडियो को जारी करने के बाद मैं आत्महत्या कर लूंगा। मुझे पिछले 6 महीनों से छुट्टी नहीं दी गयी है क्योंकि मैं इनकी डिमांड पूरी नहीं कर पा रहा हूं।' इसके बाद वो वीडियो में ही रोने लगते हैं और कहते हैं कि वो सुसाइड कर लेंगे। वीडियो में एसआई ने ये आरोप भी लगाए कि उनके कई लड़कियों के साथ अय्याशी के आरोप लगाए। एटा के एसआई का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


जेलर पर वॉर्डन ने लगाए गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जेल के वार्डन ने जेलर प्रदीप कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में जेल के वार्डन ने जेलर पर अय्याशी और वार्डन एसआई राजीव कुमार को छुट्टी नहीं देने के आरोप लगाए हैं। इस वीडियो में जेल के वार्डन राजीव कुमार रोते हुए अपनी फरियाद जनता से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो इस दौरान वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आम तौर पर लोग पुलिसवालों से डरते हैं लेकिन पुलिस वाले भी पुलिस वालों से कितने दुखी रहते हैं ये मैं आपको बता रहा हूं। एटा के जेलर ने हम सबकी जिंदगी खराब कर रखी है।


एक नर्स को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया

वायरल वीडियो में वो आगे बताते हैं कि जेलर ने किस तरह से कासगंज की एक लड़की की जिंदगी तबाह कर रखी है। वो लड़की नर्स है जिसे जेलर प्रदीप कश्यप ने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा है। शादी का झांसा देकर कर उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया है। वहीं अब वो हम लोगों से मुस्लिम लड़कियों की डिमांड कर रहे हैं। हम उनके लिए कहां से मुस्लिम लड़कियां लेकर आएं? इसके अलावा वो मुझे पिछले 6 महीने से एक भी छुट्टी नहीं दिया है। मैं अपने परिवार और रिश्तेदारों से भी नहीं मिल पा रहा हूं।

Advertisement


जेलर ने आरोपों से किया इनकार, कहा-एक्शन लेंगे

दारोगा ने वीडियो में जेलर पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वो जेल में बंद बंदियों के सामने आए दिन मुझे बेइज्जत किया करते हैं। जेल के कर्मचारियों को मेरे खिलाफ भड़का रखा है। ऐसे तनाव के माहौल में मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है और मैं आपकी दुनिया से जा रहा हूं। वहीं जेलर ने इस सभी आरोपों को एक सिरे से नकारते हुए इसे गलत और पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। जेलर ने कहा कि ऐसे आरोपों के बाद वो वार्डन पर एक्शन लेंगे। साथ ही ये भी कहा कि वर्दी में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर करना भी अनुशासनहीनता का मामला है।

यह भी पढ़ेंः UP: शादी का झांसा देकर महिला का धर्म परिवर्तन, 2 गिरफ्तार

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 08:03 IST