अपडेटेड 4 January 2026 at 18:14 IST

नोएडा में 17वीं मंजिल से कूदकर नामचीन कंपनी के सीनियर ऑफिसर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- जिंदगी से परेशान हूं

नोएडा की वन हेमलेट सोसाइटी से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार नामचीन कंपनी के व्यक्ति ने 17वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। मेरिडियन होटल से भी खुदकुशी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Follow : Google News Icon  
indian oil executive director anil garg suicide jumping 17th floor in noida
नोएडा में 17वीं मंजिल से कूदकर नामचीन कंपनी के सीनियर ऑफिसर ने की खुदकुशी | Image: social media

नोएडा सेक्टर 104 ATS वन हेमलेट सोसाइटी से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार एक नामचीन कंपनी के एक शख्स ने 17वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान अनिल गर्ग के रूप के हुई है। अनिल गर्ग की खुदकुशी के बाद हेमलेट सोसाइटी में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। 

वहीं, दिल्ली के मेरिडियन होटल से भी एक अन्य खुदकुशी का मामला सामने आया है। मेरिडियन होटल में 50 साल के शख्स ने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हरविंदर सिंह नाम के रूप में हुई। दोनों मामले में पुलिस जांच में जुट गई है और पता लगा रही है कि इसके पीछे की असली वजह क्या है।

मृतक अनिल गर्ग से मिला सुसाइड नोट

नोएडा वन हेमलेट सोसाइटी से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। मूलरूप से कानपुर के रहने वाले अनिल गर्ग से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट लिखा है कि 'लाइफ से परेशान हूं...परिवार से बहुत प्यार करता हूं।' अनिल गर्ग एक नामचीन कंपनी में काम करते थे। हेमलेट सोसाइटी में मौत के बाद दहशत का माहौल बन गया।

मेरिडियन होटल में एक शख्स ने की खुदकुशी

खुदकुशी का एक अन्य मामला भी सामने आया है। यह मामला दिल्ली के मेरिडियन होटल का बताया जा रहा है। मेरिडियन होटल में 50 साल के शख्स ने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान परविंदर सिंह नाम के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्रिसमस के दौरान यहां होटल में स्टे किया था। आज दोपहर को ले मेरिडियन होटल के अंदर गया और फिर लिफ्ट लेकर ऊपर गया और छलांग लगा दी।

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

नोएडा वन हेमलेट सोसाइटी और मेरिडियन होटल खुदकुशी मामले में स्थानीय पुलिस जुट गई है। दोनों ही मामले में पुलिस खुदकुशी की असल वजह मालूम कर रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार में एक बार फिर खूनी खेल, प्रॉपर्टी डीलर को ताबड़तोड़ गोलियों से भूना, इलाके में दहशत
 

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 18:14 IST