sb.scorecardresearch

Published 23:54 IST, October 5th 2024

'बेटा साइकिल को धक्का दे रहा था तभी..' लखीमपुर खीरी में पिता के सामने ही बच्चे को खींच ले गया तेंदुआ

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेंदुए ने आज 13 साल के बच्चे को निशाना बनाया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
leopard
तेंदुआ | Image: Shutterstock / Representative

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाघ और तेंदुए का हमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तेंदुए ने आज 13 साल के बच्चे को निशाना बनाया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगाबेहड़ निवासी मुनव्वर शनिवार, 5 अक्टूबर की देर शाम अपने 12 साल के बच्चे साजेब उर्फ छोटू के साथ खम्भार खेड़ा चीनी मिल से बोरी में राख भरकर साइकिल से घर जा रहा था। परिजनों के अनुसर मुनव्वर साइकिल चला रहे थे। उनका बेटा साजेब पीछे से साइकिल को धक्का लगा था कि तभी गन्ने के खेत से तेंदुआ निकला और बच्चे को दबोचकर ले गया।

काफी खोजबीन के बाद शव बरामद

इसके बाद मुनव्वर ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे तमाम ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत गन्ने के खेतों में बच्चे की तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बता दें कि डीएफओ साउथ संजय विश्वाल ने क्षेत्र में तेंदुए के होने की पुष्टि की है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक शव नहीं ले जाने देंगे। 

यह भी पढ़ें: 'कोई भी दौर हो कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता', कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बताया लूट और फरेब का पैकेज

Updated 23:54 IST, October 5th 2024