अपडेटेड 21 September 2025 at 16:20 IST
इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती, लिव-इन पार्टनर ने सूटकेस में भर दिया शव, फिर सेल्फी लेकर स्टेटस पर लगाया; मां ने सुनाई 'खूनी इश्क' की पूरी कहानी
कानपुर में हुई लिव इन पार्टनर की हत्या ने सोशल मीडिया के जरिए बनने वाले रिश्तों की सच्चाई पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
- भारत
- 3 min read
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली और जब बात शादी तक पहुंची तो युवती की जिंदगी को क्रूरता से छीन लिया गया। 20 साल की आकांक्षा की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके प्रेमी सूरज ने शव को सूटकेस में भरकर 95 किलोमीटर दूर बांदा के चिल्लाघाट ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया।
इस वारदात के खुलासे ने शहर को झकझोर दिया है और सोशल मीडिया की दुनिया में रिश्तों की सच्चाई भी सामने आ गई। इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। आकांक्षा मूल रूप से कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और हनुमंत विहार में किराए के मकान में रहती थी। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर फतेहपुर के सूरज से हुई। दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता गहराया, आकांक्षा ने सूरज पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया। सूरज इस दबाव से परेशान था और इस रिश्ते को खत्म करने का क्रूर रास्ता चुना।
95 किलोमीटर दूर फेंका शव
21 जुलाई की रात को सूरज और आकांक्षा के बीच विवाद हुआ। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच विवाद की वजह सूरज का किसी दूसरी लड़की के साथ संबंध था, जिसकी जानकारी आकांक्षा को हो गई थी। गुस्से में आकर सूरज ने पहले आकांक्षा की बेरहमी से पिटाई की और उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने दोस्त आशीष को बुलाया। दोनों ने मिलकर आकांक्षा के शव को एक सूटकेस में भरा और बाइक से 95 किलोमीटर दूर बांदा के चिल्लाघाट पहुंचे, जहां शव को यमुना नदी में फेंक दिया।
हत्या के बाद की हैवानियत
मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि हत्या के बाद सूरज ने ऐसी हरकत की, जिसने उसकी क्रूरता को और उजागर किया। उसने सूटकेस के साथ सेल्फी ली और अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर डाल दिया। आकांक्षा की मां ने बताया कि आरोपी आकांक्षा के फोन से मैसेज भेजता था। यह झूठ बोला कि वह लखनऊ में नौकरी कर रही है। इस झूठ से उसने कुछ समय के लिए परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की।
Advertisement
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
आकांक्षा के परिजनों को जब उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन की मदद से मामले की तह तक पहुंची। जांच में पुलिस को सूरज और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ सबूत मिले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। डीसीपी साउथ, दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। सूरज ने शादी के दबाव से तंग आकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हैक, हैकर्स ने लगाए पाकिस्तान और तुर्किए के झंडे; मचा बवाल
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 September 2025 at 16:14 IST