अपडेटेड 21 September 2025 at 14:15 IST

महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हैक, हैकर्स ने लगाए पाकिस्‍तान और तुर्किए के झंडे; मचा बवाल

महाराष्‍ट्र के उपमख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे का आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट खाता रविवार को साइबर हमले का शिकार बन गया।

Follow : Google News Icon  
Maharashtra Dy CM Eknath Shinde X account hacked posting images of Pakistan and Turkey flag
महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हैक, हैकर्स ने लगाए पाकिस्‍तान और तुर्किए के झंडे; मचा बवाल | Image: X

महाराष्‍ट्र के उपमख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे का आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट खाता रविवार को साइबर हमले का शिकार बन गया। हैकर्स ने खाते पर पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाली तस्वीरें पोस्ट कर दीं, जिससे राजनीतिक महकमे में हलचल मच गई। यह घटना उस समय हुई है जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाले हैं, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है।

हैक होते ही अधिकारियों ने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को सूचित किया और X अकाउंट को फिर से नियंत्रित करने की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी CM के X हैंडल की देखरेख करने वाली टीम ने तुरंत हस्तक्षेप किया। लगभग 30 से 45 मिनट में अकाउंट को सामान्य स्थिति में लाया गया।

सुरक्षा पर उठने लगे सवाल
 
एक न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से सरकारी अधिकारियों और जनता दोनों की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। X प्लेटफॉर्म पर अधिकारियों की जानकारी सुरक्षित रखने के लिए नियमित निगरानी की आवश्यकता है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले मई 2024 में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) का एक्स अकाउंट हैक किया गया था। उस समय अकाउंट का नाम बदलकर "टेस्ला इवेंट" कर दिया गया था और प्रोफाइल फोटो में टेस्ला का लोगो लगा दिया गया था।

इसे भी पढ़ें- UP: इश्‍क, लिव इन रिलेशन और एक डार्क सीक्रेट...दगाबाज प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट; खूनी खेल के बाद लाश का किया ये हाल

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 September 2025 at 14:15 IST