अपडेटेड 24 February 2025 at 21:51 IST
IIT कानपुर बनेगा देश का ड्रोन हब, केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हुई अहम बैठक
कानपुर आईआईटी को नेशनल ड्रोन हब बनाने की तैयारी है। यह जानकारी आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने दी।
- भारत
- 2 min read

गौरव त्रिवेदी
कानपुर आईआईटी को नेशनल ड्रोन हब बनाने की तैयारी है। इसको लेकर सोमवार, 24 फरवरी को संस्थान में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के प्रतिनिधित्व, डिफेंस, डीआरडीओ, स्टेट होल्डर समेत विभिन्न सेक्टरों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि ड्रोन को किस तरह से और प्रभावशाली बनाया जा सकता है।
यह जानकारी आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने दी। प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि ड्रोन को सर्टिफिकेट की बहुत जरूरत है, लेकिन अभी यह व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसलिए हम चाहते हैं कि IIT कानपुर से ही ड्रोन के सर्टिफिकेट दिया जाए। इसका प्रयास यहां पर शुरू कर दिया गया है।
ड्रोन की टेस्टिंग फैसेलिटीज की भी तैयारी
ड्रोन की टेस्टिंग फैसेलिटीज आईआईटी कानपुर संस्थान में उपलब्ध हो जाए तो सबसे बेहतर होगा। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द यह फैसिलिटी संस्थान के अंदर हो ताकि कोई कहीं से भी आकर यहां पर ड्रोन की टेस्टिंग कर सकता है। कौन सा ड्रोन सेफ है कौन सा ड्रोन सेफ नहीं है, इसके लिए सर्टिफिकेशन होना बहुत जरूरी है। आज हम लोगों ने मीटिंग में इन्हीं सब बिंदुओं पर चर्चा की है।
Advertisement
4 से 5 ड्रोन डिफेंस कर रही इस्तेमाल
प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि आई आईटी कानपुर द्वारा बनाए गए चार से पांच ड्रोन का इस्तेमाल डिफेंस सेक्टर में किया जा रहा है। यह ड्रोन काफी मददगार साबित हुए हैं। इसके लिए और भी आगे काम किया जाएगा। हमारा प्रयास है डिफेंस सेक्टर के अलावा अन्य सेक्टर को भी हम मजबूत बनाएं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि आईआईटी कानपुर एक ड्रोन हब है। यहां पर ड्रोन पर काफी काम किया जा रहा है और प्रदेश की सरकार भी चाहती है कि ड्रोन पर और काम हो। इसके लिए सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी वह इस संस्थान की जाएगी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 20:16 IST