sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:20 IST, February 3rd 2025

'अगर 2027 में BJP के 50 MLA भी आए तो हम...', अखिलेश के सामने ही सपा सांसद ने कर दिया ऐलान- छोड़ दूंगा राजनीति

हम पासी समाज से हैं इसलिए हमें अपमानित किया जा रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में अगर BJP की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो राजनीति छोड़ दूंगा।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Awadhesh Prasad with Akhilesh Yadav
'अगर 2027 में BJP के 50 MLA भी आए तो हम...', अखिलेश के सामने ही सपा सांसद ने कर दिया ऐलान- छोड़ दूंगा राजनीति | Image: Facebook

Ayodhya SP MP Awadhesh Prasad Prediction 2027 Assembly Election: मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सियासी बयानबाजियां शुरू हो गई हैं। अखिलेश यादव के सामने ही मंच पर उनके सांसद ने बड़ा दावा कर दिया है। 3 फरवरी को अखिलेश यादव मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए रैली कर रहे थे इस दौरान उनके साथ मंच पर अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद थे। अखिलेश यादव के सामने ही अवधेश प्रसाद ने इस बात का दावा कर दिया कि 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें आ गईं तो वो सियासत से संन्यास ले लेंगे।


मंच पर मिल्कीपुर की जनता को संबोधित करते हुए सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने हमारे मन को दुखी कर दिया है। आज हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा था कि हम महज तीन महीने के मेहमान हैं। हम पासी समाज से हैं इसलिए हमें अपमानित किया जा रहा है। हमने अपने कार्यकाल में कभी घूस (रिश्वत)  नहीं ली है। वहीं इसी दौरान उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया। अवधेश प्रसाद ने कहा, 'अगर 2027 में अगर बीजेपी के 50 विधायक भी जीत जाएंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।'


मंच पर फूट-फूट कर रोने लगे सपा सांसद

अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद इसी दौरान मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे और कहा कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रहा हूं। दरअसल मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद का बेटा चुनाव मैदान में है। इसके पहले अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्हें अयोध्या से लोकसभा सीट पर सपा ने उतार दिया था और वो अयोध्या से जीतकर लोकसभा पहुंचे जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी और अब उस सीट पर उप चुनाव 5 फरवरी को होगा।


अवधेश प्रसाद ने मंच से बेटे के लिए रो-रोकर मांगा वोट

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले रैली में अखिलेश यादव की उपस्थिति में ही मंच पर दहाड़े मार-मार कर रोने लगे और अपने बेटे के लिए मिल्कीपुर की जनता से वोट मांगने लगे। अयोध्या से सपा सांसद ने मंच पर फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रहा हूं। सीएम योगी के हमले की आड़ में आंसू बहाकर जनता से बेटे को जिताने की अपील करने लगे सपा सांसद। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के सपा पर किए गए हमलों पर विक्टिम कार्ड खेला और बेटे के लिए रो-रोकर वोट मांगे। इसके पहले रविवार (2 फरवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली में उन्होंने अयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था।  

यह भी पढ़ेंः मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा सांसद के बिगड़े बोल

अपडेटेड 17:20 IST, February 3rd 2025