sb.scorecardresearch

अपडेटेड 18:54 IST, February 3rd 2025

पति ने नहीं दिलाई हाई हील सैंडल तो गुस्साई पत्नी ने छोड़ा घर! थाने पहुंचा मामला; विवाद सुन पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा

Husband-Wife Viral News: यूपी के आगरा में पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हुआ कि मामला थाने तक जा पहुंचा। इतना ही नहीं नौबत तलाक (Divorce) तक भी पहुंच गई।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
high heel
high heel | Image: pixabay

UP Husband-Wife Viral News: यूपी के आगरा में पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हुआ कि मामला थाने तक जा पहुंचा। इतना ही नहीं नौबत तलाक (Divorce) तक भी पहुंच गई। जब पुलिस ने विवाद की वजह जानी तो माथा पकड़ लिया।

शादी के बाद छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होना लाजमी है। लेकिन इस बार तो राई का पहाड़ बनने जैसा मामला सामने आया है। दरअसल, यूपी के आगरा में कथित तौर पर हाई हील सैंडल नहीं दिलाने को लेकर झगड़ा (High Heel Sandal Dispute) हुआ है। बताया गया है कि पत्नी लंबे समय से अपने पति से हाई हील वाली सैंडल की डिमांड कर रही थी। लेकिन पति उसे हाई हील दिलाने को राजी नहीं था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा। इतना ही नहीं पति पर तो यह भी आरोप है कि उसने पत्नी के साथ मारपीट भी की। आखिरकार पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।  

पति-पत्नी का विवाद सुन हैरान-परेशान रह गई पुलिस 

अब महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया है। महिला ने पुलिस को पूरे मामले के बारे में बताते हुए कहा कि वो हाई हील सैंडल पहनने की शौकीन है। उसने पति से हाई हील की मांग की तो पति ने पहले तो उसे डांट-डपटकर चुप कराने की कोशिश की। लेकिन जब वो बार-बार कहने लगी तो दोनों में मारपीट और झगड़े बढ़ने लगे। इस अजीबो-गरीब बात को सुनने के बाद पुलिस भी हैरान-परेशान रह गई। फिर इस केस को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, आगरा के रहने वाले युवक-युवती की शादी पिछले साल यानी 2024 में हुई। शादी के बाद दोनों राजी-खुशी से रहने लगे। युवती को बचपन से ही हाई हील पहनने का बेहद शौक था। हालांकि मायके में वो अपना शौक पूरा नहीं कर सकी। इस वजह से उसने पति से अपनी इच्छा जाहिर की और सैंडल खरीदने की जिद करने लगी। पत्नी की खुशी के लिए पति हाई हील वाली सैंडल ले भी आया। हालांकि, एक दिन युवती उसी सैंडल को पहनकर धड़ाम से गिर पड़ी जिसकी वजह से उसे चोट लग गई। पत्नी के चोटिल होने से नाराज पति ने दोबारा हाई हील वाली सैंडल पहनने से सीधा मना कर दिया। युवती ने अपने पति की एक न सुनी और सैंडल टूटने पर दोबारा वैसी सी सैंडल लाने की डिमांड कर डाली।

काउंसलर ने कराई सुलह

इसी के बाद से दोनों के बीच हर रोज झगड़ा होने लगा। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई और फिर थाने पहुंचकर पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इसके बाद जब पुलिस ने पति-पत्नी के झगड़े की वजह जानी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में मामला ट्रांसफर करने के बाद दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। काउंसलर ने दोनों की बातें जानने के बाद सुलह करवा दी है।

यह भी पढ़ें: Viral Video: एक हाथ उठाकर नकल उतार रहा था यूट्यूबर, बाबा ने जड़ दिया करारा तमाचा; लोग बोले- भयंकर आशीर्वाद…

पब्लिश्ड 18:54 IST, February 3rd 2025