अपडेटेड 5 May 2025 at 13:52 IST
Kanpur Fire: कानपुर की 6 मंजिला इमारत में आग लगने से दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत
आग की भयावहता को देख आसपास की इमारतों को खाली कराया गया। हादसे में दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन, 3 बेटियां की मौत हो गई है।
- भारत
- 2 min read
Kanpur fire news: कानपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां 6 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पास लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक दंपति और उनकी 3 बेटियां शामिल है। कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
आग किस वजह से लगी, ये अबतक साफ नहीं हो पाया है। घटना के सामने आए वीडियो में दूर से ही आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखने को मिल रही है, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते पूरी इमारत आग की चपेट में आ गई।
कैसे लगी इमारत में आग
हादसा कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में रविवार (4 मई) रात करीब 8 बजे छह मंजिला इमारत में आग लग गई, जो तेजी से फैलने लगी। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना चलता है। वहीं, तीसरी-चौथी मंजिल पर परिवार के लोग रहते हैं। आग लगने से माता-पिता और तीन बेटियां अंदर फंस गए।
5 लोगों की मौत, रेस्क्यू पूरा
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची। रात करीब 1.30 बजे लखनऊ से SDRF के जवान भी रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे। आग की भयावहता को देख आसपास की इमारतों को खाली कराया गया। हादसे में दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन, 3 बेटियां की मौत हो गई है। वहीं कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पा लिया गया।
Advertisement
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका
जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी और फिर तेजी से फैलने लगी। कुछ ही मिनटों में लपटें इमारत की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई।आग लगने का कारण अबतक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। हालांकि शुरुआती जांच के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से इमारत में आग लगी थी।
यह भी पढ़ें: IndiGo की एयर होस्टेस के साथ नशे में धुत यात्री ने की छेड़छाड़, दिल्ली-शिरडी की फ्लाइट में मचा बवाल, आरोपी अरेस्ट
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 06:52 IST