अपडेटेड 10 September 2024 at 21:31 IST

बहराइच में कितने बचे हैं भेड़िया? वन विभाग का अलर्ट, ग्रुप में निकले...रात में 'जागते रहो' के नारे

बहराइच में वन विभाग की टीम का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, वहीं 6 भेड़ियों में से 5 का रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि एक भेड़िया अब भी इलाके में सक्रिय है।

Follow : Google News Icon  
wolves in Bahraich
बहराइच में कितने भेड़िया बचे हैं? | Image: Shutterstock

Bahraich Bhediya News: बहराइच में वन विभाग की टीम का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, वहीं 6 भेड़ियों में से 5 का रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि एक भेड़िया अब भी इलाके में सक्रिय है। रेनू सिंह जो कि सेंट्रल जोन की चीफ फॉरेस्ट कंजरवेटर हैं, उन्होंने बताया है कि विभाग की पेट्रोलिंग टीम लगातार नजर रखे हुए हैं।

रेनू सिंह ने बताया कि, 'जानवरों की अपनी प्रकृति होती है लेकिन यह कहना गलत है कि भेड़िए रिवेंज लेते हैं। हमारी टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।' उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वह अपने बच्चों को सुरक्षित रखें और घर के गेट बंद करके रात में सोएं।

वन विभाग की अपील, ग्रुप में निकलें, नारे लगाएं...

बहराइच में वन विभाग की टीम ने अपील की है कि, 'रात में घर से बाहर न निकलें, अगर निकलें तो ग्रुप में निकलें और लाठी-डंडे साथ लेकर चलें। इसके अलावा 'जागते रहो...जागते रहो...' का नारा भी लगाएं। पटाखे जलाएं और अंधेरा न होने दें। वन विभाग का कहना है कि सावधानी और सतर्कता इस वक्त बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

PC : Pixabay

बचे हुए भेड़िये का अब क्या होगा?

मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ने बताया है बाकि जो एक भेड़िया बचा हुआ है उसके लिए टीम लगी हुई है। जब तक हम बचे हुए भेड़ियों को पकड़ नहीं लेंगे तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। हमको अब उनके ठिकानों का पता चल गया है, इनको किस तरह पकड़ना हैं वो हम जानते हैं। जल्द ही बचे हुए भेड़ियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement
PC : @owaisnumberdaar

पकड़ने के बाद जाल में किया कैद

आज सुबह (10 सितंबर) जब भेड़िये को पकड़ा गया तो वह जाल में खुद ही फंस गया, फिर बांस के डंडो से रोक कर सावधानी से पिजड़े में डाला गया। इसके बाद वन विभागीय कार्यालय बहराइच लाया गया जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया और अब बहराइच से गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया।

PC : Pixabay

बच्चों की गर्दन मुंह में दबा जाता था भेड़िया 

बहराइच (Bahraich) में जो आदमखोर भेड़िया (Wolf) पकड़ा गया है, उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक वीडियो भेड़िए (Wolf) के पिंजरे में बंद होने का है। ये वीडियो बेहद खौफनाक है। कहा जा रहा है कि यही वो भेड़िया है, जो बच्चों की पूरी गर्दन अपने मुंह में भर लेता था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बहराइच का वो खूनी भेड़िया, जो मुंह में समा लेता था बच्चों की पूरी गर्दन

यह भी पढ़ें: बहराइच में आदमखोर भेड़िए ने फिर बनाया शिकार, बुजुर्ग और एक लड़की घायल; वन विभाग की टीम मुस्तैद

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 September 2024 at 21:31 IST