अपडेटेड 28 June 2025 at 11:39 IST
UP News: यूपी की योगी सरकार के खाने में थूक मिलाने की घटनाओं पर सख्ती बरतने के बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। एक नया मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां एक होटल के कारीगर को रोटी में थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें कारीगर को रोटी में थूककर उसे तूंदर में लगाते देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर बवाल मचने लगा। इसके बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शहनवाज को गिरफ्तार किया।
मामला सिटी थाने के लजीज चिकन होटल का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शाहनवाज होटल में रोटी बनाने का काम करता था। रोटी बनाते समय थूकने का एक ग्राहक ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में रोटी को तंदूर में डालने से पहले आरोपी शाहनवाज उस पर थूकता हुआ साफ नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आने और वायरल होने के बाद इस पर हंगामा मचने लगा। लोग भड़कते हुए इस पर मामले में तुरंत एक्शन लेने की मांग करने लगे।
जैसे भी मामला पुलिस के संज्ञान में आया वो तुरंत आरोपी की तलाश में जुट गई। जांच में पता चला कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स शाहनवाज है, जो दक्षिणी कृष्णापुरी थाना खालापार का रहने वाले है। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी खाने में थूकने के कई मामले सामने आ चुके हैं। रोटी पर थूकने के कई मामलों से लेकर जूस में पेशाब मिलाने के मामलों पर हंगामा भी कई बार बरपा है। CM योगी ने खाने-पीने की चीजों में मिलावट को रोकने के लिए कई सख्त निर्देश दिए। बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही है। कुछ दिनों पहले सहारनपुर के एक होटल में ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां थूककर रोटी बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 09:53 IST