अपडेटेड 13 December 2024 at 20:51 IST

हाईवे किडनैपिंग गैंग के UP में तीसरे शिकार बने डॉक्टर सुरेंद्र, सुनील पॉल - मुश्ताक भी हुए थे किडनैप

पहले बदमाशों ने डॉक्टर को किडनैप कर उनसे 20 लाख रुपयों की मांग की लेकिन बदमाशों ने अलग-अलग तरीकों से डॉक्टर से 7 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

Follow : Google News Icon  
doctor-kidnapping-story
हाईवे किडनैपिंग गैंग के UP में तीसरे शिकार बने डॉक्टर सुरेंद्र, सुनील पॉल - मुश्ताक भी हुए थे किडनैप | Image: AI

Higway Kidnappers Looted 7 Lakh from Doctor: उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाईवे पर किडनैपिंग गैंग काफी एक्टिव हो गया है। अभी कॉमेडियन सुनील पॉल और मुश्ताक खान के साथ किडनैपिंग की वारदात को किडनैपर्स ने अंजाम दिया था। अभी ये खबर लोगों की जेहन से हटी भी नहीं हुई होगी कि एक और नया मामला सामने आ गया है। राजधानी लखनऊ के BBD इलाके में एक डॉक्टर के साथ अपहरणकर्ताओं ने 7 लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया। 8 दिसंबर को अयोध्या हाईवे पर किडनैपर्स ने होम्योपैथिक डॉक्टर सुरेंद्र को हथियार दिखाकर किडनैप कर लिया। किडनैपर्स ने हाईवे से डॉक्टर को अगवाकर उनसे 7 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।


पहले बदमाशों ने डॉक्टर को किडनैप कर उनसे 20 लाख रुपयों की मांग की लेकिन बदमाशों ने अलग-अलग तरीकों से डॉक्टर से 7 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद डॉक्टर किसी तरह से बदमाशों के चंगुल से छूटकर वहां से निकले और बीबीडी थाने में अपने साथ हुए किडनैपिंग केस को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई। अब पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है। डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह चिनहट के कामता शंकरपुरी कॉलोनी में विश्वास होम्यो क्लीनिक एवं डायबिटीज सेंटर के नाम से डिस्पैंसरी चलाते हैं। डॉ सुरेंद्र ने बताया कि वो उनकी स्वर्गीय पत्नी गीता सिंह द्वारा शुरू की गई चेन्नई की भारत सेवक नाम की संस्था से ली गई फ्रेंचाईजी पर डिस्टेंस लर्निंग पर पैरामेडिकल कोर्स करवाते हैं।


हथियार के दम पर किडनैपर्स ने ड्राइविंग सीट पर किया कब्जा

पीड़ित डॉक्टर सुरेंद्र ने बताया कि पत्नी के निधन के बाद से वो ही इस संस्था का काम देख रहे हैं। इसी संस्था के काम के सिलसिले में 2 लड़के उनके पास 8 दिसंबर को पहुंचे और 6 बच्चों के एडमिशन की बात की और कहा कि इन बच्चों के पास पूरे डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं। इसके बाद वो दोनों लड़के चले गए और बाद में उनसे बातचीत करने को कहा था। थोड़ी ही देर में उन्हीं बच्चों का फोन डॉक्टर सुरेंद्र के पास आता है कि वो लोग बीबीडी इलाके के गोयल हॉस्पिटल के सामने खड़े हैं। अगर वो आकर डॉक्यूमेंट्स ले सकें तो ले लें क्योंकि उन्हें गोरखपुर के लिए निकलना है। इसके बाद जैसे ही डॉक्टर सुरेंद्र सिंह उनके पास डॉक्यूमेंट्स लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें हथियार के दम पर उनकी कार में ही अगवा कर लिया और ड्राइविंग सीट पर खुद बैठ गए।

बदमाशों ने डॉक्टर से फिरौती में मांगे 20 लाख रुपये

डॉक्टर सुरेंद्र ने बताया कि उन किडनैपर्स ने उनसे 20 रुपयों की डिमांड की और ये भी कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो गोली मार देंगे। इसके बाद किडनैपर्स उन्हें लेकर लखनऊ से अयोध्या की ओर बढ़े। किडनैपर्स 8 से 10 दिसंबर तक उन्हें गाड़ी में बैठाकर ही इधर-उधर घुमाते रहे। इस दौरान गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने पर उन किडनैपर्स ने 3-4 बार गाड़ी में पेट्रोल भी डलवाया पेट्रोल के कुछ पैसे किडनैपर्स ने कैश दिए और कुछ यूपीआई से भी पेमेंट किया था। डॉक्टर ने आगे बताया कि मंगलवार (10 दिसंबर) को अचानक से तिवारी गंज इलाके में उनकी गाड़ी का टायर फट गया उस समय रात के लगभग 3 बज रहे होंगे तभी किडनैपर्स गाड़ी से निकले तो डॉक्टर सुरेंद्र फटे टायर पर ही गाड़ी चलाकर वहां से भाग निकले।  

Advertisement


किडनैपर्स ने लगातार डॉक्टर के साथ मारपीट भी की थी

जब डॉक्टर सुरेंद्र किडनैपर्स की पहुंच से काफी दूर निकल गए तब उन्होंने पलटकर देखा अब कोई उनके पीछे आ तो नहीं रहा है। इसके बाद वो गाड़ी छोड़कर अपने घर की ओर भागे। उन्होंने बताया कि इस दौरान किडनैपर्स लगातार उनसे मारपीट भी करते रहे। किडनैपर्स ने उनकी दोनों बेटियों की हत्या की धमकी भी दी थी। किडनैपर्स ने उनसे 7 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए जो कि उन्होंने अपने दामाद से करवाये थे। उनके दामाद इंदुकांत वर्मा बदायूं के सीएमएस में हैं। अब डॉक्टर सुरेंद्र के द्वारा करवाई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः BIG Breaking: सुनील पाल के बाद एक्टर मुश्ताक खान भी मेरठ में हुए किडनैप

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 December 2024 at 20:51 IST