अपडेटेड 10 December 2024 at 17:07 IST
BIG Breaking: सुनील पाल के बाद एक्टर मुश्ताक खान भी मेरठ में हुए किडनैप, बिजनौर में वसूले गए पैसे
मेरठ हाईवे पर बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण किया गया। अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती मांगी और बिजनौर में एक्टर से पैसे वसूले गए।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Actor Mushtaq Khan Kidnapped in Meerut : अभी कॉमेडियन सुनील पॉल के अपहरण की साजिश का ठीक से खुलासा भी नहीं हुआ था कि एक और एक्टर का मेरठ हाईवे पर अपहरण हो गया। मेरठ हाईवे पर बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण किया गया। अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती मांगी और बिजनौर में एक्टर से पैसे वसूले गए। ये अपहरण कांड भी ठीक सुनील पॉल के अपहरण की तरह से किया गया था। एक्टर ने बिजनौर के कोतवाली थाने में अपने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि सुनील पॉल की तरह उनके भी फिरौती के रुपयों से अपहरणकर्ताओं ने बिजनौर से ज्वैलरी खरीदी थी।
बॉलीवुड एक्टर के अपहरण कांड को बिजनौर के कुख्यात गैंग ने अंजाम दिया है। इसके कुछ ही दिनों पहले ठीक इसी तर्ज पर बॉलीवुड के एक और कॉमेडियन सुनील पॉल का भी अपहरण हुआ था। अब मुश्ताक खान ने बिजनौर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अपना काम शुरू कर दिया और तेजी से अहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है। उत्तर प्रदेश में अपहरण के ऐसे नए मामले सामने आने से पुलिस भी चौकन्नी हो गई है। अब इस बात की उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में पुलिस मुख्य अपरहरणकर्ताओं तक पहुंचकर इस गैंग का पर्दाफाश करेगी। ताकि आगे से हाईवे पर सफर करने वाले यात्री बिना किसी भय के आराम से यात्रा कर सकें।
सुनील पॉल से फिरौती में वसूल लिए 8 लाख रुपये
इसके पहले 7 दिसंबर को मीडिया में मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल के किडनैपिंग की खबर सामने आई थी। सुनील पाल ने इसके खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई। बाद में इस FIR को जांच के लिए मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया। ये एफआईआर 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। सुनील पॉल ने बताया कि वो एक शो के लिए वह मेरठ गए थे और इस दौरान कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और फिरौती में उनसे 8 लाख रुपए वसूल लिए। अब मेरठ की लालकुर्ती पुलिस स्टेशन इस मामले की जांच करेगी। सुनील पॉल ने BNS की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है।
2 दिसंबर की शाम का मामला
बॉलीवुड कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कि वो 2 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे से लेकर 3 दिसंबर की शाम 8 बजे के बीच किडनैपर्स के चंगुल में फंसे रहे। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। काफी डराने धमकाने के बाद किडनैपर्स ने एक्टर से 8 लाख रुपये वसूल लिए थे। इस दौरान सुनील पॉल का फोन बंद था और वो कई घंटों तक अपने परिजनों और जानने वालों के संपर्क से बाहर थे। इसके बाद उनकी पत्नी थाने पहुंची और पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। बाद में सुनील पॉल ने 7 दिसंबर को मुंबई में शिकायत दर्ज करवाने के बाद एक वीडियो जारी कर अपने शुभचिंतकों को पूरी बात बताई और सबका धन्यवाद किया।
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 10 December 2024 at 16:38 IST