अपडेटेड 5 March 2025 at 18:19 IST
Sambhal: 46 साल बाद योगी राज में पहली बार संभल में होगी बेखौफ होली, सातवें आसमान पर पहुंची भगवा रंग की डिमांड
रिपब्लिक भारत की टीम रंग बनाने वाली संभल की उस फैक्ट्री में भी पहुंची जहां बड़ी संख्या में भगवा रंग का गुलाल तैयार किया जा रहा है।
- भारत
- 3 min read

जतिन शर्मा
Sambhal: रंगों का त्योहार होली आने वाला है, देश भर में होली के त्योहार को लेकर लोग तैयारियां कर रहे हैं। इस बार की होली संभल में कुछ अलग ही रहने वाली है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है तो वही संभल में रहने वाले हिंदू समाज के लोगों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।
संभल में पहले छोटी-छोटी दुकान होली के तीन-चार दिन पहले ही लगती थी लेकिन इस बार संभल में होली के रंग की दुकानों पर लोग पहले से ही अपने-अपने पसंदीदा रंग के गुलाल की डिमांड कर रहे हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि संभल में इस बार सिर्फ एक रंग की मांग सबसे ज्यादा है और वह है भगवा रंग।
संभल में भगवा रंग की सबसे ज्यादा मांग
Advertisement
संभल में रंग की दुकान पर जब रिपब्लिक भारत की टीम पहुंची तो हमें कुछ लोग रंग खरीदते नजर आए लोगों से बात की तो पता लगा कि वह सिर्फ भगवा रंग के गुलाल ही खरीदने आए हैं। यहां तक कि कुछ लोगों का कहना है कि पहले से ही 20-20 पेटी गुलाल भगवा रंग का बुक कर रहे हैं, ताकि होली वाले दिन भगवा रंग के गुलाल की कमी ना हो।
10 दिन पहले से ही लोगों ने शुरू की होली
Advertisement
संभल में 10 दिन पहले से ही लोग होली खेलना शुरू कर दिए हैं। अमूमन संभल में होली से एक-दो दिन पहले या होली वाले दिन ही होली खेली जाती थी लेकिन इस बार 10 दिन पहले से ही लोग संभल की हवा में गुलाल उड़ा रहे हैं।
फैक्ट्री में तैयार हो रहा है भगवा रंग का गुलाल
रिपब्लिक भारत की टीम रंग बनाने वाली संभल की उस फैक्ट्री में भी पहुंची जहां बड़ी संख्या में भगवा रंग का गुलाल तैयार किया जा रहा है। मशीनों के जरिए भगवा रंग के गुलाल की पैकेजिंग की जा रही है। फैक्ट्री चालक यश का कहना है कि साल भगवा रंग के गुलाल की सबसे ज्यादा मांग है और यही कारण है कि भगवा रंग का गुलाल, भगवा रंग की पेटियों में पैक कर लोगों को भिजवाया जा रहा है। संभल के इस फैक्ट्री में न सिर्फ संभल के लिए रंग तैयार किया जा रहा है बल्कि इस फैक्ट्री के जरिए दिल्ली यूपी के अलग-अलग राज्यों में भी भगवा रंग के गुलाल की मांग ज्यादा हो रही है।
होली को लेकर अलर्ट पर संभल का प्रशासन
पुलिस ने इस बार होली को देखते हुए पूरे संभल को अलग-अलग जोन में बंटा है। संबल पुलिस अलर्ट मोड पर है साथ ही पीएससी की टीम को भी इस दौरान तैनात किया गया है। जिन जगहों पर होलिका दहन होगा वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और प्रशासन उन सीसीटीवी कैमरा के जरिए होलिका दहन पर नजर रखेगी। अमन कमेटी पीस कमेटी की बैठक लगातार की जा रही है, सुबह हिंदू लोग होली खेलेंगे और दोपहर में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करें. इसके लिए लगातार अमन कमेटी की बैठक की जा रही है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 18:17 IST