Published 15:01 IST, September 9th 2024
'हिंदू बस्ती में नदीम ने खरीदा मकान, 35 लोगों को बसाया', मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी संगठनों का हंगामा
नदीम नाम के शख्स ने इस मकान को जो कि बैंक में बंधक पड़ा था खरीद लिया और बिजली का कनेक्शन नहीं होने के बावजूद इस घर में कटिया से चोरी की बिजली कनेक्शन खींच लिया।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक हिन्दू बस्ती में नदीम नाम के एक मुस्लिम शख्स ने धोखे से हिन्दू बाहुल्य इलाके में एक मकान खरीदा। नदीम ने इस मकान में 35 मुस्लिम लोगों को लाकर बसा दिया है। अब हिन्दूवादी संगठनों ने इस मकान को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है। इस शख्स ने देवबंद से 35 लोगों को बुलाकर इस घर में रखा है और जब ये लोग इस घर में नमाज आदि करना शुरू किए तो हिन्दू संगठनों ने इस पर विरोध जताया और शिकायत दर्ज करवाई। घटना की सूचना पर नई मंडी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की सुलह करवाई।
नदीम नाम के शख्स ने इस मकान को जो कि बैंक में बंधक पड़ा था खरीद लिया और बिजली का कनेक्शन नहीं होने के बावजूद इस घर में कटिया से चोरी की बिजली कनेक्शन खींच लिया और इसमें रहने लगा। इस दौरान उसने देवबंद इलाके से 35 और मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुला लिया जिसके बाद कॉलोनी में रहने वाले हिन्दू संगठनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले पर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया और मामले को किसी तरह से शांत करवाया।
बिजली विभाग को बुलाकर कटवाया कनेक्शन
अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर मु्स्लिम शख्स ने कैसे हिन्दू बाहुल्य इलाके में मकान खरीदा। ये मामला मुजफ्फरनगर जिले की थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की है जहां मोहल्ला भरतिया कॉलोनी में जो कि जिले में एक हिन्दू बाहुल्य इलाका है। बताया जा रहा है नदीम नाम के व्यक्ति ने बैंक में बंधक यह मकान खरीदा था जिसमें बिजली का कनेक्शन न होने के बावजूद कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मकान की बिजली कटवाई और फिर बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की।
एक्शन नहीं लिया तो विरोध करेंगे और पढ़ेंगे हनुमान चालीसा
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हिंदूवादी संगठन के लोगों का आरोप है कि हिंदू मोहल्ले में एक के बाद एक मुस्लिम परिवार आता जाता है जिसके बाद हिंदू मोहल्ले खाली हो जाते हैं इसका उदाहरण मुजफ्फरनगर का अंबा बिहार और रामपुरम मोहल्ला है। उन्होंने कहा कि यदि इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह यहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे और इसका विरोध करेंगे।
छत्तीसगढ़ में ऐसा ही मामला, चला बुल्डोजर
ऐसा ही एक मामला अतिक्रमण का छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है जहां भिलाई में नगर निगम और पुलिस ने एक मस्जिद के पास मजार दुकान और शादी घर के अलावा कई और जगहों पर अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया। इस दौरान वहां पर 100 पुलिस कर्मचारी, 150 से ज्यादा निगम कर्मचारी मौजूद रहे और 6 से 7 जेसीबी लेकर जीईरोड पर स्थित कर्बला कमेटी के मस्जिद के पहुंचे और उसके आस-पास के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।
Updated 15:01 IST, September 9th 2024