अपडेटेड 9 September 2024 at 09:02 IST

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी पर BJP को ऐतराज, कहा- FIR दर्ज हो

बीजेपी नेता वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंह न केवल आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, बल्कि तुष्टीकरण की राजनीति भी करते हैं।

Follow : Google News Icon  
digvijay singh
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी पर BJP को ऐतराज, कहा- FIR दर्ज हो | Image: pti

भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने अपनी मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वी डी शर्मा के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा की गयी कथित 'आपत्तिजनक' टिप्पणी के सिलसिले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। भाजपा की भोपाल इकाई के प्रमुख सुमित पचौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों से मुलाकात की और 'नपुंसकता' शब्द के कथित इस्तेमाल के लिए सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

सुमित पचौरी ने कहा, 'दिग्विजय सिंह ने खजुराहो से लोकसभा सदस्य वीडी शर्मा के खिलाफ जानबूझकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, ताकि उनकी छवि खराब हो सके और अपने कार्यकर्ताओं को गणेशोत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए उकसाया जा सके। हमने सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 356, 356 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।'


बीजेपी पर दिग्विजय सिंह का तंज

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, 'केंद्र, राज्य और नगर निगम तथा स्थानीय निकाय स्तर पर 'ट्रिपल इंजन' वाली सरकार होने के बावजूद अगर वीडी शर्मा मुझे आतंकवादियों का सहयोगी कहते हैं और फिर भी मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो मैं उनकी नपुंसकता से निराश हूं।'


बीजेपी ने किया दिग्विजय सिंह पर पलटवार

बीजेपी नेता वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंह न केवल आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, बल्कि तुष्टीकरण की राजनीति के जरिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिश भी कर रहे हैं। शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सिंह की भाषा अस्वीकार्य है। शर्मा ने विज्ञप्ति में कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा, 'मैं आपकी तुष्टिकरण की कोशिशों पर आपकी मर्दानगी को चुनौती देता हूं। मैं ऐसे ओछे और घटिया शब्दों का इस्तेमाल नहीं करूंगा।'

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना : अखिलेश यादव का योगी पर पलटवार
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 9 September 2024 at 09:02 IST