अपडेटेड 15 April 2025 at 15:57 IST

BREAKING: कानपुर में कार और बस की आमने सामने टक्कर, हादसे में 2 महिला टीचर सहित तीन की मौत

कानपुर दिल्ली रूट के नारामऊ हाईवे पर कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो जाने से हादसे में कार सवार 2 महिला टीचरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
 Kanpur three people including 2 women teachers died in the accident
Kanpur three people including 2 women teachers died in the accident | Image: Republic

Kanpur Accident: कानपुर दिल्ली रूट के नारामऊ हाईवे पर कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो जाने से हादसे में कार सवार 2 महिला टीचरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार ड्राइवर को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त मौजूद राहगीरों ने कड़ी मशक्कत से कार में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला था, यह घटना बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना- नारामऊ हाइवे के पास की है।

दो महिला टीचर सहित 3 की मौत

जानकारी के अनुसार, कार सवार तीनों महिलाएं उन्नाव में प्राथमिक विद्यालय में टीचर थी और उन्नाव अपने विद्यालय जा रही थीं। तीनों महिला टीचर के नाम आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा बताए जा रहे है। कार सवार ड्राइवर विशाल द्विवेदी की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हादसे का कारण फिलहाल हाइवे पर तेज रफ्तार कार का बाइक से टक्कर होने के बाद सामने से आ रही बस से टक्कर बताई जा रही है।

Advertisement

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, बस और टेम्पो की भिड़ंत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें डबल डेकर बस और टेंपो की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा बहराइच-गोंडा हाइवे पर पयागपुर थाने के कटेल गांव के पास हुआ है। डबल डेकर बस और टेंपो की टक्कर में 5 लोगों की जान चली गई है। मृतकों में एक व्यक्ति दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं 11 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BREAKING: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, बस और टेम्पो की भिड़ंत; 2 महिलाएं और 2 बच्चों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 15:57 IST