sb.scorecardresearch

Published 21:05 IST, October 6th 2024

कपड़े उतारे और फिर... GST ऑफिस में बैठे व्यापारी ने ऐसा क्यों किया? अखिलेश ने BJP पर कसा तंज

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जीएसटी विभाग के दफ्तर में एक व्यापारी कपड़े उतारकर धरने पर बैठ गया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav | Image: x

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जीएसटी विभाग के दफ्तर में एक व्यापारी कपड़े उतारकर धरने पर बैठ गया। अब इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक चंद सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो गाजियाबाद के मोहन नगर चेक पोस्ट कार्यालय का बताया जा रहा है। इस वीडियो के अनुसार, अक्षय कुमार नाम का व्यापारी कपड़े उतारकर दफ्तर में ही फर्श पर बैठ गया। कारोबारी का आरोप है कि जीएसटी विभाग के अधिकारी उससे 2 लाख के बड़ी रकम की रिश्वत की मांग कर रहे थे। जब उसने रिश्वत देने से इंकार कर दिया तो उसे परेशान किया जाने लगा। इसी बात से तंग आकर उसने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया।

एकाएक कपड़े उतारे और फिर…

वीडियो में सुना जा सकता है कि व्यापारी कह रहा है कि 'मेरे पास है ही नहीं पैसे... मैं दो लाख रुपये कहां से दूंगा?' यह बोलते हुए वह एकाएक अपने कपड़े उतारते रहे। इसके बाद वह जमीन पर बैठ गए और कहा कि वह दिगंबर अवस्था में यही बैठे रहेंगे।

‘एक पैसे की भी हेराफेरी नहीं की,  फिर भी…’

इस दौरान जीएसटी दफ्तर में मौजूद कर्मचारी अक्षय जैन को मनाने की भी कोशिश में लगे रहे। इसी बीच एक कर्मचारी ने कहा कि आप दबाव बना रहे हो। इस पर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे जेल भेज दो। मैं एक पैसे की भी हेराफेरी नहीं की है फिर भी नाजायज दबाव बना रहे हैं। उल्टी-सीधी पेनल्टी लगा रहे हैं। उनकी इस बात पर कर्मचारी पूछते हैं कि किसने मांगे पैसे? इसके जवाब में अक्षय कहते हैं, क्यों नहीं मांगे। आप मुझे चुपचाप क्यों बुला रहे थे? वीडियो में अक्षय को कहते सुना जा सकता है कि इन्हें टारगेट कंप्लीट करना है। मुझ से कह रहे थे कि 85 लाख रुपये का टारगेट है। मुझे वह पूरा करना है। इसके बाद अक्षय जमीन पर बैठ जाते हैं और कहते हैं कि वह अब मौन धारण कर रहे हैं, इसके बाद कुछ नहीं बोलेंगे।

अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा

अब इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि 'ये है भाजपा राज में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का सच: भाजपा ने व्यापारियों के कपड़े तक उतरवा लिए हैं। व्यापारी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'बता दें कि इस मामले को लेकर जीएसटी विभाग ने जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: J&K और हरियाणा एग्जिट पोल पर आया लालू यादव का बयान, मीसा भारती ने INDI की सरकार बनने का किया दावा
 

Updated 21:05 IST, October 6th 2024