अपडेटेड 11 April 2025 at 21:32 IST

'वो बीमार हैं, मैं उनके पास जा रही हूं...',पति को ये कहकर निकली महिला, फिर 5 दिन... दामाद संग फरार सास की ऐसे बढ़ी नजदीकियां

अलीगढ़ में एक मां अपनी ही बेटी के होने वाले पति को दिल दे बैठी। इसके बाद वो उसके साथ फरार हो गई। अब इसमें जो नया अपडेट सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है।

Follow : Google News Icon  
Aligarh mother-in-law eloped with son-in-law
अलीगढ़ में सास को हुआ दामाद से प्यार | Image: Republic

Aligarh Love Story: कहा जाता है कि दामाद संग सास का रिश्ता बिल्कुल उसी तरह का होता है जैसा कि मां के साथ बेटे का... लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इस पवित्र रिश्ते को दागदार साबित कर दिया गया। फिलहाल यह मामला चर्चा में बना हुआ है।

दरअसल, अलीगढ़ में अपने दामाद संग फरार हुई सास की कहानी सुर्खियों में है। यहां एक सास ने अपने ही दामाद के साथ न सिर्फ इश्क लड़ाया बल्कि शादी के नौ दिन पहले उसके साथ फरार भी हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों को तलाशने में जुटी हुई है। अब तक उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पाया है। लेकिन दोनों की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। इस बीच सास के पति ने कई ऐसी बातें बताई है जिसे सुनने के बाद पुलिस भी हैरान है।

होने वाले दामाद के साथ सास 5 दिन रही अकेली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी उससे यह कहकर घर से निकली थी कि वह होने वाले दामाद राहुल के घर उससे मिलने जा रही है क्योंकि वह बीमार है। दामाद का हाल जानने जा रही पत्नी को पति ने जाने दिया। लेकिन हकीकत सामने आने के बाद पैरों तले जमीन खिसक गई। कथिततौर पर महिला (सास) पांच दिनों तक अपने होने वाले दामाद के साथ अकेले रही। इसके करीब पांच दिन बाद वह राहुल के साथ अपने घर लौटी। इसके बावजूद दोनों के रिश्ते के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। हालांकि, इसके अगले दिन जो हुआ वह पूरे परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं था।

Uploaded image

फिर दामाद के साथ हो गई फरार

हुआ यूं कि पांच दिन बाद साथ रुकने के बाद राहुल अपनी सास को छोड़ने तो आया लेकिन घर (होने वाला ससुराल) में कदम नहीं रखा। उसने महिला को गांव के ही एक प्राइमरी स्कूल के पास ही उतार दिया। ऐसे में एक दिन पहले भले ही महिला (सास) अपने घर लौट आई, लेकिन अगले दिन अपने प्रेमी यानि होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। अब महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हरकत में आई पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में दोनों की आखिरी लोकेशन ट्रेस की गई है जहां राहुल काम करता था। पुलिस को संदेह कि दोनों बस के जरिये उत्तराखंड गए होंगे। ऐसे में अब पुलिस कॉल डिटेल्स से लेकर ट्रैकिंग तक... दोनों को तलाशने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुट गई है।

Advertisement

कैश और गहने लेकर भाग गई पत्नी- पति

जितेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि जब इस बारे में उनकी बेटी को पता चला तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। उसकी तबीयत खराब हो गई। मेरी पत्नी घर से सारा कैश और गहने लेकर राहुल के साथ भाग गई। जब मैंने पूरे मामले की जानकारी के लिए राहुल को फोन किया तो उसने पहले तो बताने में आनाकानी की,लेकिन बाद में वह मान गया। हद तो तब हो गई जब वो अपनी इस ओछी हरकत के बाद जितेंद्र को ही हड़काने लगा। उसने कहा हां वो मेरे साथ है। तुम अपनी पत्नी के साथ 20 साल रह लिए... अब उसे भूल जाओ।

बेटी ने मां संग तोड़े रिश्ते-नाते

वहीं जितेंद्र ने इससे पहले बताया था 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी थी। ऐसे में कार्ड बांटे का सिलसिला जारी था। ऐसे में उसकी पत्नी ने उसे साली के यहां शादी का कार्ड देने के लिए जबरन भेज दिया। जब मैं कार्ड देकर घर लौटा तो पत्नी नहीं मिली। पत्नी के बारे में आस-पड़ोस में पूछताछ के बाद मेरा शक गहराता चला गया। फिर उसकी कॉल डिटेल्स निकाली जिसमें दिखा कि वो राहुल से घंटों फोन पर लगी रहती थी। इस बारे में जानकारी लगने के बाद हम पूरी तरह से टूट गए। उधर बेटी ने भी अपनी मां से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। उसका कहना है कि मेरे पिता ने जो कड़ी मेहनत करके मेरे लिए सामान इकट्ठा किया था वो हमें वापस चाहिए। मां जिए या मरे उससे हमारा कोई वास्ता नहीं है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सनातन की धरती पर भगवा झंडा से ममता को दिक्कत है तो इन्हें पाकिस्तान चला जाना चाहिए क्योंकि...', अयोध्या धर्मगुरु की दो टूक

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 21:32 IST