अपडेटेड 11 April 2025 at 17:55 IST

'सनातन की धरती पर भगवा झंडा से ममता को दिक्कत है तो इन्हें पाकिस्तान चला जाना चाहिए क्योंकि...', अयोध्या धर्मगुरु की दो टूक

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान एक बस से भगवा झंडा उतारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना पर अयोध्या के संत ने ममता सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया है।

Follow : Google News Icon  

West Bengal: पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान एक बस से भगवा झंडा उतारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस घटना पर अयोध्या के संत विष्णुदास महाराज जी ने ममता सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी के राज में हिंदुओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

दरअसल, रामनवमी जुलूस के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीड़ एक बस को घेरे खड़ी थी और नारेबाजी की जा रही थी। दूसरे समुदाय के झंडे फहराये जा रहे थे। हालांकि इस दौरान हैरानी की बात ये रही कि एक युवक को बस से भगवा झंडा उतारना पड़ा, क्योंकि भयंकर विरोध हो रहा था। ये हालात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नजर आए।

ममता राज में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा- संत

अब इसी मामले पर अयोध्या के संत विष्णुदास महराज जी का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर ममता बनर्जी को सनातन भूमि में भगवा रंग से इतनी ही दिक्कत है तो उन्हें भारत छोड़ पाकिस्तान का रुख कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी के राज में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है। हिंदुओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। भगवा झंडे से ममता बनर्जी को दिक्कत होती है। हिंदुओं से परेशानी होती है। अगर इतनी ही परेशानी है तो वह हिंदुस्तान में क्यों रहती हैं? इन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए क्योंकि यह कृष्ण की भूमि है, राम की भूमि है, सनातन भूमि है। जब सनातन भूमि में उन्हें भगवा रंग और भगवा झंडे से दिक्कत है तो उन्हें यहां नहीं रहना चाहिए और पाकिस्तान चले जाना चाहिए।'

'बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती हैं'

उन्होंने आगे कहा ‘जिस तरह बंगाल में बांग्लादेश बनाने का काम ममता बनर्जी कर रही हैं, मैं कहना चाहता हूं कि ममता बनर्जी आप जल्द भारत छोड़ दीजिए। हम अयोध्या के साधुओं से मांग कर रहे हैं कि बंगाल में हिदुओं भाईयों के साथ बहुत बड़ा अत्याचार हो रहा है। वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। क्योंकि जिस तरह से ममता बनर्जी सिर्फ एक धर्म को लेकर चल रही हैं, वह बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती हैं। यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए। बंगाल बांग्लादेश नहीं बनेगा। सभी सनातन भाईयों से कहना चाहता हूं कि अगर आप सनातन को मानते हों तो इन्हें इनकी औकात दिखाएं।’

Advertisement

सुवेंदु अधिकारी ने भी उठाए सवाल

इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा था- 'स्वामी विवेकानंद की जन्मस्थली कोलकाता से चौंकाने वाले दृश्य! साहस, बलिदान और वीरता का प्रतीक भगवा झंडा, कट्टरपंथियों की भीड़ द्वारा बस से जबरन उतार दिया गया। क्या यही वह सद्भाव और सहिष्णुता है जिसके लिए स्वामीजी खड़े थे? ममता बनर्जी की निगरानी में, इस तरह की हरकतें बिना रोक-टोक हो रही हैं और पुलिस चुपचाप खड़ी है। हमारी संस्कृति और मूल्यों के प्रति सम्मान कहां है?'

'कोलकाता ढाका, सीरिया या अफगानिस्तान बन गया है?'

वहीं भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘यहां आपको हमास, फिलिस्तीन, पाकिस्तान, सीरिया और यहां तक ​​कि आईएसआईएस के झंडे लहराते हुए मिलेंगे, लेकिन रामनवमी के झंडे कारों से हटा दिए जाते हैं। क्या कोलकाता ढाका, सीरिया या अफगानिस्तान बन गया है? यही ममता बनर्जी चाहती हैं।’

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'क्या सीरिया बन चुका है कोलकाता', हरे झंडों से पट गई कोलकाता की सड़क, बस से उतरवा दिए गए भगवा झंडे; बीजेपी भड़की

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 17:53 IST