Published 17:11 IST, August 29th 2024
भूत समझकर पिलास से उंगलियां दबाई, पत्नी ने काटी नाक तो पति ने कर दी लोहे के रॉड से मार-मारकर हत्या
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने भूत समझकर लोहे की रॉड से मार-मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
जानकारी मिल रही है कि पहले पति ने पिलास से उसकी उंगलियां दबाई और फिर इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद से वो शख्स फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
ये मामला हरदोई के राहतौरा का बताया जा रहा है। बृजेश अपनी पत्नी सीमा और अपने बच्चों के साथ रहता था। बृजेश अक्सर कहता रहता था कि उसकी पत्नी सीमा पर भूत-प्रेत का साया है।। वो उसे तांत्रिक के पास भी लेकर गया था। हालांकि, वहां से भी उसे संतोष नहीं हुआ। एक दिन वो रात में घर पहुंचा तो खुद ही निर्णय कर लिया कि आज वो अपनी पत्नी के सिर से भूत-प्रेत का साया उतारकर रहेगा। ऐसे में उसने पिलास से अपनी पत्नी की उंगलियां दबा दी। सीमा खूब चिल्लाई और बहुत रोई। ऐसे में उसने खुद को बृजेश से बचाने के लिए उसकी नाक काट ली। अब बृजेश यकीन के साथ कहने लगा कि भूत ने ही उसकी नाक काटी है।
लोहे के रॉड से खूब मारा
इसके बाद उसने लोहे का रॉड उठाया और सीमा की पिटाई शुरू कर दी। वो सीमा को मारता रहा और वो चिल्लाती रही। अंत में सीमा ने दम तोड़ दिया। सीमा को मरा हुआ देखकर बृजेश मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा है कि बृजेश के घर की दीवारों पर करंट दौड़ रहा था। उसने एक तार लेकर घर की दीवारों से लगा दिया था ताकि किसी भी स्थिति में सीमा को बचाया ना जाए। इतना ही नहीं, उसने सीमा के मरने के बाद उसके कपड़े भी बदले थे।
ये भी पढ़ेंः असम की हिंमता सरकार का बड़ा फैसला, विधानसभा में मुस्लिम विवाह पंजीकरण विधेयक 2024 पारित
Updated 17:11 IST, August 29th 2024