अपडेटेड 20 April 2025 at 13:17 IST

UP: शादी के 15 दिन बाद ही नई दुल्‍हन को छोड़ दूल्‍हे ने भरी शादीशुदा प्रेमिका की मांग, हुआ फरार; हापुड़ में गजब मामला!

यूपी के हापुड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जो समाज में रिश्तों की बेकदरी और जिम्मेदारियों की अनदेखी का प्रतीक बन गया है।

Follow : Google News Icon  
man marries constable girlfriend after 15 days of first wedding
UP: शादी के 15 दिन बाद ही नई दुल्‍हन को छोड़ दूल्‍हें ने भरी शादीशुदा प्रमिका की मांग और हुआ फरार; हापुड़ में गजब मामला! | Image: Pixabay

Hapur News: यूपी के हापुड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जो समाज में रिश्तों की बेकदरी और जिम्मेदारियों की अनदेखी का प्रतीक बन गया है। यहां एक सरकारी कर्मचारी (बिजलीकर्मी) ने विवाह के महज 15 दिन बाद बिना तलाक दिए दूसरी महिला से प्रेम विवाह कर लिया। हैरान करने वाली बात ये है कि युवक ने जिससे दूसरी शादी की वो भी शादीशुदा है और हेडकांस्‍टेबल है। शादी जैसे पवित्र रिश्ते में इस तरह की धोखाधड़ी सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पूरी रीति-रिवाजों के साथ हाल ही में हुई थी और वह ससुराल में रह रही थी। शादी के कुछ ही दिनों में पति का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। बात करने का तरीका रूखा हो गया और भावनात्मक दूरी बढ़ने लगी। जब शक हुआ, तो महिला ने स्वयं जांच-पड़ताल की, जिससे पता चला कि उसका पति पहले से ही एक महिला हेड कांस्टेबल के संपर्क में था।

पीड़िता के अनुसार, शादी के 15 दिन बाद ही आरोपी ने उक्त महिला के साथ मंदिर में जाकर दूसरी शादी कर ली, जबकि उसे अभी तक कानूनी रूप से तलाक भी नहीं दिया गया था। शादी के बाद से दोनों फरार हैं। वहीं पीड़िता द्वारा SP से शिकायत के बाद महिला हेडकांस्‍टेबल का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पहली शादी 16 फरवरी को, दूसरी शादी 1 मार्च को

जानकारी के मुताबिक‍ मामला हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां के गजालपुर गांव निवासी नवीन ने 16 फरवरी 2025 को नेहा नाम की युवती से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन शादी के महज 15 दिन बाद ही नवीन ने अपनी प्रेमिका और महिला हेड कांस्टेबल निर्मला से मंदिर में शादी कर ली। नेहा का आरोप है कि नवीन का पहले से निर्मला से प्रेम संबंध था। जब नेहा को इसकी भनक लगी तो उसने विरोध किया। इसके बावजूद नवीन ने पहले माफी मंगवाई और फिर चुपके से निर्मला से शादी कर ली। नेहा ने जब विरोध किया तो नवीन ने मारपीट की और धमकियां भी दीं।

Advertisement

दोनों को साथ रखने की बात कहने लगा

पीड़िता नेहा ने आगे बताया कि मंदिर में शादी करने के मामले का खुलासा होने पर पति ने उससे मारपीट की और दोनों को ही एक साथ रखने की बात कहने लगा। जब नेहा ने इस बात का विरोध किया तो नवीन ने धमकी दी कि हम दोनों जहर खा लेंगे और सबको फंसा देंगे। शिकायत के बाद एसपी हापुड़ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला हेड कांस्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया। बाबूगढ़ थाने में नवीन और निर्मला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

बिना तलाक दूसरी शादी अपराध

भारतीय कानून के अनुसार, जब तक पहली शादी कानूनी रूप से समाप्त नहीं होती, तब तक दूसरी शादी करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस स्थिति में आईपीसी की धारा 494 के तहत कार्यवाही हो सकती है, जिसमें बिना तलाक के दूसरी शादी करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान है।

इसे भी पढ़ें- UP: बेटे ने संबंध बनाते देखा...अलीगढ़ में सास-दामाद के बाद बदायूं में समधी-समधन का 'प्रेम कांड', 4 बच्चों की मां हुई फरार
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 10:23 IST