अपडेटेड 19 April 2025 at 07:25 IST
UP: बेटे ने संबंध बनाते देखा...अलीगढ़ में सास-दामाद के बाद बदायूं में समधी-समधन का 'प्रेम कांड', 4 बच्चों की मां हुई फरार
सुनील के बेटे सचिन ने भी इस रिश्ते की पोल खोलते हुए बताया कि मां अक्सर समधी को घर बुलाया करती थीं। हमें जबरन दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था।
- भारत
- 3 min read

Badaun News: यूपी के अलीगढ़ में सास और दामाद के शर्मसार रिश्तों की चर्चा अभी शांत भी नहीं हुई कि बदायूं में एक और मामला सामने आ गया। यहां सास दामाद तो नहीं लेकिन समधी-समधन ने मर्यादा तार-तार कर दिया। महिला अपने ही बेटी के ससुर के संबंध बनाए और फिर उसके साथ फरार हो गई। महिला का नाम ममता उर्फ विमला बताया जा रहा है, जबकि उसका प्रेमी (उसकी बेटी का ससुर) शैलेंद्र उर्फ बिल्लू है। पूरा मामला बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र का है, जहां सुनील कुमार नामक व्यक्ति ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करता है। लंबी रूट पर ट्रक चलाने के कारण सुनील का घर कम आना होता है। उनका कहना है कि वह समय-समय पर पैसे और जरूरत का सामान भेजते रहते थे। लेकिन पत्नी विमला ने उनकी गैरहाजिरी का फायदा उठाते हुए समधी के साथ अवैध संबंध बना लिए।
अब विमला घर से नगदी और जेवरात लेकर समधी के साथ फरार हो गई है। जानकारी के मुताबिक दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सुनील ने अपनी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शैलेंद्र के बेटे के साथ की थी। पीड़ित पति सुनील ने बताया, ‘वह लंबे रूट पर ट्रक चालने का काम करता है। मैं पत्नी को समय पर पैसे भी भेजता रहता था। मेरी पीठ पीछे मेरी पत्नी मेरे समधी को बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी। अभी उसने अपने समधी को बुलाया और उसके साथ फरार हो गई। वह घर में रखा सारा जेवर और रुपया लेकर फरार हो गई।’
देर रात आता था, सुबह निकल जाता था समधी, बच्चे अलग कमरे में सोते थे
सुनील के बेटे सचिन ने भी इस रिश्ते की पोल खोलते हुए बताया कि मां अक्सर समधी को घर बुलाया करती थीं। हमें जबरन दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। कुछ दिन पहले मां ने अचानक एक टेंपो बुलाया और सारा सामान लेकर समधी के साथ चली गई। पीड़ित की तहरीर के मुताबिक एक दिन पीड़ित के बेटे ने अपने घर में ही मां को बहन के ससुर शैलेंद्र के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा तो बेटा भी हैरान रह गया।
Advertisement
बेटे ने जब अपत्ति की तो दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद समधिन महिला समधी के साथ बीती 11 तारीख की रात्रि घर का समान माल जेवरात लेकर ऑल्टो कार से फुर्र हो गई है। वहीं इस पूरे मामले में पड़ोसियों का कहना है कि ममता अक्सर रात को शैलेंद्र को बुलाती थी और वह सुबह तड़के निकल जाता था। रिश्तेदार होने के कारण मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ। मगर अब जब मामला सामने आया है तो सब हैरान हैं।
समधी के साथ पहले भी 3 बार जा चुकी है समधन
Advertisement
सुनील ने बताया कि बताया कि उसकी पत्नी तीन बार पहले भी समधी के साथ जा चुकी है। सबसे पहले वह 2023 में समधी के साथ गई थी। तब तो दोनों परिवार के लोगों ने मामला में हस्तक्षेप करके उसे वापस करवा दिया था। बच्चों की परवरिश के कारण उसने पत्नी को अपना लिया। इसी तरह उसने तीन बार समधी के साथ जाने के बावजूद सिर्फ बच्चों के कारण अपना लिया। इस बार जाकर पत्नी ने अति कर दिया है। वह पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है लेकिन ये मामला अलीगढ के सास-दामाद के बाद समधी के साथ समधिन फरार होने को लेकर तरह-तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 07:25 IST