अपडेटेड 1 June 2025 at 20:12 IST
Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला अस्पताल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि एक घायल किन्नर को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिला। जिसके बाद किन्नरों के ग्रुप ने अस्पताल में जमकर तांडव मचाया। वायरल वीडियो शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। अस्पताल में घुसकर 15 से अधिक किन्नरों ने जमकर हंगामा किया।
किन्नरों के ग्रुप ने अर्धनग्न होकर इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि किन्नरों ने अपनी मर्जी से मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाया था। किन्नरों का ग्रुप डॉक्टर्स और स्टाफ की पिटाई करता हुआ उन्हें बाहर तक खींच लाया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल प्रबंधन को आपातकालीन सायरन बजाना पड़ा।
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पवन सिंह के मुताबिक किन्नरों का एक ग्रुप इलाज कराने पहुंचा था, लेकिन बाद में उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट को लेकर दबाव बनाया। इसके बाद अस्पताल में किन्नरों की संख्या बढ़ गई। आरोप है कि घटनास्थल पर पुलिस होने के मौजूद उन्होंने कपड़े उतारकर डॉक्टर पवन सिंह को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव करने आए नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट और वार्डबॉय पर भी उन्होंने हमला बोल दिया। इस मारपीट में 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे किन्नर अपने एक घायल साथी को इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इमरजेंसी वार्ड में किन्नरों ने मेडिकल रिपोर्ट को लेकर मनमानी शुरू कर दी। जिसके बाद हंगमा शुरू हुआ। उधर पीड़ित किन्नर ने आरोप लगाया है कि जब वह इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टरों ने बिना इलाज किए भगा दिया। इसके बाद अन्य किन्नरों को बुलाकर अस्पताल में हंगामा किया गया। फिलहाल इस पूरे मामले में DM ने जांच के आदेश दिए हैं। किन्ररों ने करीब 45 मिनट तक जिला अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 20:12 IST